कुशीनगर : स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव – पप्पू पांडेय

कुशीनगर : स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव – पप्पू पांडेय

कुशीनगर।  विंदवालिया मुसहर टोली में स्वच्छ रहो पुरस्कार पाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के बैनर तले समाज सेवी दीपनारायन अग्रवाल के संरक्षण में भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में मुसहरों को स्वच्छ रखने के लिए सर्फ, साबून, कीटनाशक और भी आवश्यक सामग्री वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर पप्पू पांडेय ने कहा की ये मेरा मानना हैं कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता हैं आज गंदगी, अज्ञानता और महामारी के चलते ही समाज मे इंसेफ्लाइटिस, जलजलित रोग तपेदिक ज्वर समाज में अपना पाँव पसार चुका हैं, जिससे लोगों की असमय मृत्यु हो रही हैं। उन्होंने कहा अगर थोड़ी सावधानी और स्वच्छता पर ध्यान देना शुरु करे तो असमय मृत्यु से बचने के साथ ही बीमारियों का समूल नाश हो जायेगा, उन्होंने कहा आज अगर समाज में बीमारी व्याप्त हैं तो उसका 90 प्रतिशत कारण साफ़–सफ़ाई का ना होना हैं, संगठन द्वारा समय समय पर स्वक्षता का कार्यक्रम चला कर समाज को स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा। समाज को स्वस्थ बना कर राष्ट्र के मूल धारा से जोड़ना ही उद्देश्य हैं। 

इसी लक्ष्य को लेकर यह प्रतियोगिता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं कि जो परिवार अपने घरों को और शरीर को स्वच्छ रखेगा उसको प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹501, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹300 और तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹201 संगठन के तरफ से दिया जाएगा। उसके बाद उन परिवारों को चिन्हित कर संगठन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सभी परिवारों में प्रतियोगिता के लिए जज के रूप में प्रमुख समाज सेवी दीपनारायन अग्रवाल होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन ग्रामसभा के पूर्व प्रधान मनोज कुमार गौंड ने किया। इस अवसर पे जिरिया मुसहर, महंगी, कोसली, नरेश, सुभाष, शंकर, चंदा, जवाहिर सहित काफी तादाद में मुसहर परिवार उपस्थित रहे।

Read More ओबरा सोनभद्र में समरसता का अद्भुत संदेश श्री राम सेवा समिति ने एक साथ बैठाकर तोड़ी अमीर-गरीब की दीवार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel