राजस्व व पुलिस के मौजूदगी में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

प्राथमिक विद्यालय व सड़क की जमीन पर वर्षों से अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कराकर किया कब्जा मुक्त

राजस्व व पुलिस के मौजूदगी में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

रतनपुर/महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया टोला करौता में बुधवार को तहसील व पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच हाईकोर्ट के आदेश पर प्राथमिक विद्यालय व सड़क की जमीन पर वर्षों से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त करा दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान कब्जाधिरियों में चीख पुकार व हाहाकार मचा रहा।जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया टोला करौता निवासी विक्रम पासवान पुत्र टिकोरी ने तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत दर्ज कराया था कि प्राथमिक विद्यालय गंगवलिया व सड़क की जमीन पर रामजतन पासवान, रामहित राजभर व रामसमुझ पासवान ने कब्जा कर अवैध तरीके से पक्का मकान निर्माण कर रहे हैं।
 
शिकायत कर्ता ने वर्ष 2017 में तहसील कोर्ट व हाईकोर्ट इलाहाबाद में अवैध निर्माण को लेकर वाद दाखिल किया था। तहसील प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किया था। हाईकोर्ट इलाहाबाद का आदेश आने के बाद बुधवार को तहसील प्रशासन ने परसामलिक व बरगदवा थाने की फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर लगवाकर अवैध मकान को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, लेखपाल रमेश, परसामलिक थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार राय  बरगदवा थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार व पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel