"पवन सिंह का पूर्वांचल में घुसना होगा मुश्किल..." - राष्ट्रीय सचिव सपा  

सपा नेता ने आगे कहा कि ज्योति सिंह चाहें तो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ सकती हैं।

बलिया।-रिपोर्ट – जितेंद्र चतुर्वेदी

 भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह तथा उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब राजनीति भी प्रवेश कर गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव अवलेस सिंह ने ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

अवलेस सिंह ने कहा कि “ज्योति सिंह सिर्फ पवन सिंह की पत्नी नहीं, बल्कि बलिया की बेटी हैं।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पवन सिंह ने ज्योति सिंह का इसी तरह अपमान जारी रखा, तो उनका पूर्वांचल में घुसना और घूमना मुश्किल कर दिया जाएगा।

सपा नेता ने आगे कहा कि ज्योति सिंह चाहें तो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ सकती हैं। उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन में उनका स्वागत होगा। अगर वह चाहें तो गठबंधन के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं।”

गौरतलब है कि अवलेस सिंह बलिया के ही रहने वाले हैं। वे पहले जदयू (JDU) से जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा गठबंधन का दामन थामा, तो उन्होंने जदयू छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। तब से वे सपा में सक्रिय हैं।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel