Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले बारिश और जलभराव से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

31 लाख एकड़ फसल खराब

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि 6397 गांवों के 5 लाख 37 हजार किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराब होने की सूचना दी थी। इन किसानों ने करीब 31 लाख एकड़ फसल खराब होने की जानकारी दी है। सरकार इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 15 हजार रुपये तक मुआवजा दे रही है।

घरों और पशुओं के नुकसान पर भी मुआवजा

सीएम सैनी ने बताया कि बाढ़ और जलभराव से घरों, घरेलू सामान और पशुओं के नुकसान के लिए भी सहायता राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि 2386 लोगों को कुल 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है।

Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान Read More Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, विभाग ने किया ये ऐलान

इसमें 2371 मकानों के नुकसान पर 4 करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये, और 13 पशुओं के नुकसान पर शेष राशि दी जा रही है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है।

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये

Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल Read More Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel