Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल
सभी घायलों को रोहतक PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे जेड ग्लोबल स्कूल, भगवतीपुर की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। लाखनमाजरा बाईपास पर पहुंचकर बस ने कट से यू-टर्न लिया। तभी शाहपुर स्कूल की बस ने तेज रफ्तार में आकर उसे टक्कर मार दी।
एक बस पलटी, दूसरी आगे से टूटी
ग्लोबल स्कूल बस के ड्राइवर का कहना है कि सामने से आ रही शाहपुर बस तेज रफ्तार में थी और उसने उनकी बस को देखा ही नहीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस पलट गई और दूसरी बस आगे से बुरी तरह टूट गई।
बच्चों में मची चीख-पुकार, कई घायल
ग्लोबल स्कूल बस में मौजूद 15 बच्चों में अचानक अफरा-तफरी मच गई। इनमें से करीब 10 बच्चे घायल हुए, लेकिन अस्पताल केवल दो बच्चों—वान्या (11) और अभि (11)—को लाया गया, जिन्हें अधिक चोटें आईं। बाकी बच्चों को मामूली चोटें लगीं।
दोनों बस ड्राइवर भी घायल
हादसे में दोनों ड्राइवर—जय भगवान (ग्लोबल स्कूल) और विनोद (शाहपुर हाई स्कूल)—भी घायल हुए। जय भगवान के सिर में 5 टांके लगे हैं। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है।
दूसरी बस बारात से लौट रही थी
दूसरी बस विकास हाई स्कूल शाहपुर, जींद की थी, जो शादी समारोह से वापस लौट रही थी। इसमें ग्रामीण सवार थे। इस बस में भी दो लोग—ज्योति (27) और हिमांशु (11)—घायल हुए हैं। दोनों की हालत सामान्य बताई गई है।
DC ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
रोहतक के डीसी सचिन गुप्ता PGI पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति स्थिर है और डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
बड़ा हादसा टला, पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचे लाखनमाजरा थाना एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोनों बस चालकों की लापरवाही सामने आई है। ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Comment List