कुशीनगर : अंधेरी आसमान में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन, बॉर्डर पर मचा रही खलबली

जटहां बाज़ार पुलिस द्वारा एहतियात के तौर क्षेत्र के ड्रोन संचालको की सात ड्रोन थाने पर जमा कराई गई  

कुशीनगर : अंधेरी आसमान में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन, बॉर्डर पर मचा रही खलबली

  कुशीनगर। जिले के पडरौना, जटहा बाजार, खड्डा थाना क्षेत्र में रात आसमान में उड़ते संदिग्ध ड्रोन कैमरों को देख लोग पहरा करने लगे है। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर लोग पूरी रात लाठी डंडा लेकर आसमान की ड्रोन पर पहरा कर रहे हैं। बुधवार और बृहस्पतिवार, शुक्रवार की देर रात पुर्नहा बुजुर्ग व पुर्नहा मिश्र, चिराइहवा, सोहरौना, जरार, माघी कोठिलवा ( धुमनगर) आदि गांव के ऊपर ड्रोन कैमरा मंडरता हुआ लोगों ने देखा। गाहेबगाहे आसमान में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन कैमरे देख आशंकित ग्रामीण सहम जा रहे है। 

लगातार हो रही संदिग्ध उड़ानों को गंभीरता से लेते हुए बीते दिन शुक्रवार को पुलिस ने क्षेत्र के सभी ड्रोन कैमरा संचालकों को थाने पर बुलाया और उनकी ड्रोन मशीनों की उड़ान क्षमता के बारे में गहनता से जानकारी लिए गए और सख्त निर्देश जारी किया कि बिना अनुमति कोई भी ड्रोन कैमरा नहीं उड़ायेगा। पुलिस ने साफ कहा कि यदि कोई व्यक्ति बगैर सूचना ड्रोन उड़ाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र के ड्रोन संचालको की सात ड्रोन थाने पर जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि गंडक नदियों की भौगोलिक सर्वेक्षण कार्य हेतु ड्रोन उड़ाई जा रही हो, फिलहाल उसकी जांच कराई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel