संस्कार भारती की साधारण सभा आयोजित

ज्ञानेंद्र शरण अध्यक्ष तथा चंदन झा महामंत्री निर्वाचित

संस्कार भारती की साधारण सभा आयोजित

रविवार को ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज के बेतिया कार्यालय के सभाकक्ष में संस्कार भारती, पश्चिमी चंपारण जिला इकाई की साधारण सभा ध्येय गीत के सामूहिक गायन के साथ शुरू हुई। सर्वप्रथम सभा में उपस्थित उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिवाकर राय, प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, प्रांत के लोककला विभाग संयोजक डॉ सुरेन्द्र राम तथ मंचीय कला टोली सदस्या कुमारी सीमा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् अतिथियों का परिचय व सम्मान किया गया। फिर पूर्व जिला महामंत्री ने अपने कार्यकाल में जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् प्रांतीय महामंत्री सह चुनाव अधिकारी सुरभित दत्त ने चुनाव की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने संस्कार भारती के नये स्वरूप का परिचय कराया तथा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की।

सर्वप्रथम माननीय अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। इसमें सर्वसम्मति से ज्ञानेंद्र शरण को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। इसके पश्चात् माननीय अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए चुनाव अधिकारी ने उन्हें मंच पर आसीन कराया। फिर अध्यक्ष ने चन्दन कुमार झा को महामंत्री तथा कुंदन शांण्डिल्य, रविराज गौतम, इंजीनियर संदीप कुमार राय एवं मंजीत कुमार को उपाध्यक्ष घोषित किया। इसके पश्चात् महामंत्री ने तीन मंत्रियों मुनीन्द्र कुमार झा, संदीप कुमार राय तथा रंजीत कुमार सिंह के नामों के साथ कोषाध्यक्ष के रूप में विवेक विशाल तथा प्रचार प्रमुख के रूप में डॉ राजकुमार पाण्डेय की घोषणा की। इसके अतिरिक्त लोककला विभाग संयोजक के लिए सत्यम मिश्रा, मंचीय कला विभाग संयोजक के लिए अनिल कुमार शर्मा, दृश्य कला विभाग संयोजक के लिए अंशुमान कुमार, साहित्य विधा संयोजक के लिए डॉ ब्रजेश कुमार तथा कला धरोहर संयोजक के लिए बीरबल मौर्य के नाम की घोषणा की। इसके अतिरिक्त तीन कार्यकारिणी सदस्य भी घोषित किए गए, जिनके नाम हैं - डॉ विकास कुमार, अम्बुज अनुपम और संतोष आनंद।
                 चुनाव के पश्चात आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। आगामी 10 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कार भारती, पश्चिमी चंपारण इकाई द्वारा एक दिवसीय खादी फैशन शो और भोजपुरी देशभक्ति समूहगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन  राजमहल उत्सव भवन में सुनिश्चित किया गया है। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले गीत समूह को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार तथा 5 हजार रुपए तथा ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा हुई तथा योजना बनी। अब कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने निर्वाचन के लिए पूरी सभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बड़ी चुनौती है कि हम संस्कार भारती पश्चिमी चंपारण इकाई को बिहार में सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप में स्थापित करें। इसके पहले भी पश्चिमी चंपारण इकाई ने भोजपुरी कला उत्सव, क्रांतितीर्थ तथा चम्पारण्य महोत्सव आयोजित कर अपने को साबित किया है। अब हमें इससे और आगे जाना है। मुझे विश्वास है कि जैसी हमारी टोली जितनी अच्छी बनी है जितने जुझारू लोग इसमें सम्मिलित हुए हैं, हम सभी मिलकर और भी अच्छा करेंगे। अंत में चन्दन कुमार झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ साधारण सभा की कार्यवाही समाप्त घोषित की गयी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel