जूते हटाने को कहने पर पान दुकानदार से मारपीट, ओबरा थाने में मामला दर्ज
पीड़ित की तहरीर पर ओबरा थाने में मामला दर्ज, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
ओबरा थाना के राम मन्दिर कालोनी की घटना
अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में जूते-चप्पल हटाने को कहने भर पर एक पान दुकानदार को बेरहमी से पीटा गया। यह घटना शनिवार, 27 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे राम मंदिर कॉलोनी स्थित एक पान की दुकान के पास हुई। पीड़ित ने ओबरा थाने में शिकायत दर्ज कराकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

आपको बताते चले राम मंदिर कॉलोनी निवासी संजय चौरसिया (पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद चौरसिया) पुराने थाने के पास अपनी पान की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान के ठीक बगल में रोडवेज बस अड्डा निवासी हबीब (पुत्र अजात), शेखू (पुत्र अजात) और रियाज (पुत्र हबीब) सब्जी की दुकानें लगाते हैं। संजय चौरसिया का आरोप है कि ये तीनों अक्सर उनकी दुकान के पास जूते-चप्पल उतार देते हैं, जिससे ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे संजय चौरसिया ने इन तीनों से जूते-चप्पल हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद हबीब, शेखू और रियाज भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और लात-घूंसों के साथ-साथ डंडे से भी संजय चौरसिया पर हमला कर दिया। संजय चौरसिया के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और बीच-बचाव किया। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
संजय चौरसिया ने तुरंत ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक को एक लिखित शिकायत दी। इस शिकायत में उन्होंने घटना का पूरा विवरण देते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने संजय चौरसिया की तहरीर को अक्षरशः कंप्यूटर पर दर्ज किया है। ओबरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List