सम्राट चौधरी के समर्थक को जान से मारने की धमकी
डिप्टी सीएम बोले जिसे जो करना है करता रहे, हम विकास में लगे हैं
पटना,बिहार ब्यूरो
उन्होंने दो टूक कहा कि डराने-धमकाने की राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं है और वह इससे विचलित नहीं होंगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
धमकी से जुड़े इस संवेदनशील मामले की जानकारी सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा को दे दी गई है। हालांकि, अब तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस शुरुआती जांच में जुटी हुई है और धमकी देने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Read More Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर
इस घटना के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी नेताओं के तेवर और तीखे हो गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा चुका है। गयाजी में महिला अभ्यर्थी के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं राज्य की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।"
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "बिहार में अब लॉ एंड ऑर्डर नहीं, बल्कि क्रिमिनल्स का डिसऑर्डर चल रहा है।"
बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
हाल के दिनों में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी जा रही है। हत्या, लूट, चोरी, और दुष्कर्म जैसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। पटना से लेकर गया तक अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों के मन में डर व्याप्त है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल होती जा रही है, या विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए स्थिति को बड़ा चढ़ाकर पेश कर रहा है? जवाब तलाशना अब प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Comment List