सावन के दूसरे सोमवार को श्री कालेवीर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता।

सावन के दूसरे सोमवार को श्री कालेवीर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

विनीत कुमार मिश्रा 

(जिला संवाददाता)

लखनऊ 

मोहनलालगंज स्थित श्री कालेवीर बाबा मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही पहुंचने लगे। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों और भजन-कीर्तन से गूंजायमान हो उठा।

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

मंदिर के पुजारी सूर्य कुमार दीक्षित ने बताया कि सावन माह में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है। सोमवार को विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है। भक्तों का आना-जाना रात 9 बजे तक चलता है। शाम 7:30 बजे होने वाली बाबा की आरती में सैकड़ों भक्त शामिल होते हैं। पुजारी सूर्यकुमार दीक्षित के अनुसार, मंदिर में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग के समक्ष सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर भक्त प्रसाद वितरण करते हैं। कई श्रद्धालु रुद्राभिषेक और रामायण पाठ भी करते हैं।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

मंदिर के व्यवस्थापक बब्बू पाण्डेय ने बताया कि सावन माह में मोहनलालगंज पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता है। इससे मंदिर में व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की स्तुति की और अपने आराध्य देव से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर में उमड़ी भीड़ ने सावन माह की पवित्रता और भगवान शिव की महिमा को दर्शाया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel