जमीनी विवाद मेंदो पक्षों में खूनी संघर्ष,18 लोग घायल

घायलों में एक महिला समेत 6 का सिर फटा

जमीनी विवाद मेंदो पक्षों में खूनी संघर्ष,18 लोग घायल

सुपौल ब्यूरो 
 
 जिले  के जदिया थाना क्षेत्र के पिलवहा वार्ड 6से मामूली विवाद  खूनी  संघर्ष में तब्दील हो गया।जानकारी अनुसार पिलुआहा के  विश्वकर्मा चौक के पास मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए,जिनमें से एक महिला सहित छह लोगों का सिर फट गया। सभी घायलों को परिजनों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।
 
घायलों में रिंकू देवी (30)पति संजय राय,सुनीता देवी (30) पति संदीप कुमार,अशोक कुमार यादव (42),सौरभ कुमार (18), अनिल यादव (44),ललन यादव (48), शिवनंदन राय (58),आशा देवी (40) पति सदानंद राय,हेमंत राय (28), संदीप कुमार राय (32),उमाकांत राय (62),मनोज यादव (45),विजय यादव (50),दयानंद राय (50),सदानंद राय (45),विजयानंद राय (52),सुशीला देवी (50) पति उदयानंद राय और सौरभ कुमार (25) शामिल हैं। सभी घायल एक ही क्षेत्र के निवासी हैं।
 
घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के घायल दयानंद राय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े बजे वे अपनी पुश्तैनी खेत जोत रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के ललन यादव (50) और उनके साथियों ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई,जिससे कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद 8 कट्ठा जमीन को लेकर है कुछ लोगों का कहना है कि दयानंद राय के पूर्वजों ने ललन यादव और उनके परिजनों को साढ़े चार कट्ठा जमीन देकर बसाया था। इसके बावजूद ललन यादव और उनके परिजन दस कट्ठा जमीन की मांग कर रहे हैं और इसे रजिस्ट्री करने की बात कह रहे है वहीं दूसरे पक्ष के घायल ललन यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई,जिसमें उनके पक्ष के पांच-छह लोग घायल हुए है उन्होंने विवादित खेतिहर जमीन पर अपना अधिकार बताया है ।
 
घटना में गंभीर रूप से घायल हेमंत कुमार (26),शिवनंदन राय (55), दयानंद राय (60),आशा देवी (40), अशोक कुमार यादव (42) और ललन यादव (48) के सिर फट गए हैं और वे अस्पताल में इलाजरत हैं।मामले को लेकर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel