सार्वजनिक कुंए पर अवैध कब्जा करने का लगा आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

नौतनवां तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कब्जा हटवाने की मांग

सार्वजनिक कुंए पर अवैध कब्जा करने का लगा आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया निवासी कमलेश, राजू, अमेरिका, शिवपूजन यादव आदि लोगों ने तहसील समाधान दिवस मे पहुंचकर गांव निवासी एक व्यक्ति पर सार्वजनिक कुआं पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया में एक सार्वजनिक कुआं है जहां पुर्वजों के समय से लेकर अब तक गांव के लोगों द्वारा शादी विवाह व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान पूजा पाठ किया जाता है। आरोप है कि गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा उक्त कुएं पर अवैध रूप से ढक्कन लगाकर चारा मशीन रखकर अपने निजी कार्यों के उपयोग में ला रहा है जिससे गांव के लोगों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

कुएं पर हुए अवैध कब्जे से आजिज आकर गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों ने नौतनवा तहसील समाधान दिवस मे पहुंचकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कुएं से अवैध कब्जे को हटवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel