बेसिक शिक्षा के स्कूलों का विलय किया जाना मौलिक अधिकारों का हनन- सुखीलाल वर्मा
अम्बेडकर नगर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य डा० विजय शंकर तिवारी ने बताया कि एक परिचर्चा में उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा ने उप्र सरकार से स्कूलों के मर्जर के फैसले पर पुनर्विचार करने का आवाहन किया.
उप्र में कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि एक ओर जहां पूरे देश में बेरोज़गारी ऐतिहासिक रूप से अपने चरम पर है, शिक्षित युवाओं नौकरी मिल नहीं रही है और सरकार के इस कदम से बेरोजगारी बढ़ेगी और मंहगाई से जूझ रही जनता की हालत और बिगड़ेगी।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू और उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा ने कहा कि उप्र सरकार की तानाशाही शिक्षा के अधिकार कानून पर कुठाराघात है और उप्र कांग्रेस के क्रांतिकारी लोकप्रिय और यशस्वी अध्यक्ष श्री अजय राय जी के आवाहन पर आगामी 03 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में जनपद मुख्यालयों पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस स्कूलों के विलय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगी।

Comment List