पिता पुत्र पर धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन वांछित चढ़े पुलिस के हत्थे 

पिता पुत्र पर धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन वांछित चढ़े पुलिस के हत्थे 

बस्ती।
 
बस्ती पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिता पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह तथा एस ओ जी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय और उनकी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
 
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पिता पुत्र पर धारदार हथियार से हमले कर गंभीर रूप से घायल करने वाले हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज मुकदमों में वांछित तीन अभियुक्त सत्य प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 21 वर्ष) ,शत्रुधन विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 23 वर्ष) ,श्री प्रकाश पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासीगण बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया जो गोभिया नहर पुलिया के पास मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को दबोच लिया।
 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.जून की शाम को ट्रान्सफार्मर से विद्युत आपूर्ति के विच्छेदन को लेकर विरोध करने पर अभियुक्तों ने धारधार हथियार से हमला कर दिया और इस हमले में श्री अद्या प्रसाद शुक्ला (उम्र 76 वर्ष) पुत्र स्व0 जगप्रसाद सा0 रजौली थाना हर्रैया व उनके पुत्र अंजनी प्रसाद शुक्ला (उम्र 37 वर्ष) को प्राणघातक चोटे पहुचाई गई थीं । दोनों घायलों का इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है।
 
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हे न्यायालय के समक्ष रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक शशिकान्त(सर्विलांस प्रभारी),उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय (एसओजी प्रभारी),उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, उ0नि0 राम अधार ,उ0नि0 राणा प्रताप सिंह ,उ0नि0 अशोक कुमार ,हे0का0 वरुण राय,हे0का0 राजेश कुमार ,का0 योगेश यादव,का0 राजेश मौर्या ,का0 धन्नु यादव ,का0 हरिकेश,का0 पवन यादव ,हे0का0 रमेश,हे0का0 इरशाद खाँ,हे0का0 धर्मेन्द्र, हे0का0 अभय ,का0 चन्दन कुमार (एसओजी टीम),हे0का0 देवेश यादव,का0 संतोष कुमार (सर्विलांस टीम) शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel