राजस्थान के अलवर में सामने आया सोनम रघुवंशी जैसा मामला
बेटे ने जो कुछ अपनी आंखों से देखा, वो सारा ' सच पुलिस को बता दिया. पुलिस ने अनीता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है
मैं सोया ही था कि तभी दरवाजे पर हल्की-हल्की आवाज आने लगी, मैनी आंख खोली, तो देखा मां ने गेट खोला. .बाहर काशी अंकल खड़े थे, उनके साथ चार और लोग थे. मैें उठ गया और देखा मम्मी चारपाई के सामने खड़़ी थी. पापा को उन लोगों ने पकड रखा था. उन्हें मुक्के मारे, पैर मोड़़े और गला भी दबाया. काशी अंकल ने तकिए से उनका मुंह दबा रखा था.
राजस्थान के अलवर में सोनम रघुवंशी जैसा मामला सामने आया है, अलवर की खेडली में एक पत्नी अनीता ने प्रेमी काशीराम संग मिलकर पति मान सिंह जाटव की हत्या करा दी. हत्या की साजिश में पत्नी, प्रेमी और सुपारी किलर शामिल थे. इस पूरी वारदात का चश्मदीद मृतक का नौ साल का बेटा है, जो उसी कमरे में मोजूद था, जहां उसकी मां ने उसके पिता की हत्या करवाई.
बेटे ने जो कुछ अपनी आंखों से देखा, वो सारा ' सच पुलिस को बता दिया. पुलिस ने अनीता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर्स को तलाश रही है।

Comment List