हम आयल छी सरकारक योजना कए जानकारी देबाक लेल , अहां सब क प्रणाम : डीएम

डीएम ने 27 लाभार्थियों को किया सम्मानित

हम आयल छी सरकारक योजना कए जानकारी देबाक लेल , अहां सब क प्रणाम : डीएम

तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

सुपौल,बिहार
 
सुपौल जिले के  सदर प्रखंड के वीणा पंचायत स्थित आदिवासी संथाल टोला वार्ड नं 4 में रविवार को जनजाति गौरव वर्ष एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सावन कुमार शामिल हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता की पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडाजी के सपना को साकार बनाने के  तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित जनजाति परिवार का सर्वे कराने के बाद निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए  शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ।
IMG-20250615-WA0131
डीएम कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के कई स्टाल लगाए गए हैं।उन्होंने कहा कि जिन्हें लाभ नहीं मिला है उन परिवारों से भी आवेदन लेकर उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य छात्रों में विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय समुदाय के समग्र विकास के लिए क्रियान्वयन किया जा रहा है योजनाओं के संबंध में जागरूकता पैदा करने से योजनाओं से अनुसूचित जनजाति परिवारों के योग लाभुकों को सत प्रतिशत अच्छादित करने का लक्ष्य है ।IMG-20250615-WA0130
 
इससे पहले डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मैथिली भाषा में बोलकर संबोधित करते  कहा कि *अहां सब के प्रणाम  आ धन्यवाद । हम आयल छी सरकार के द्वारा चलल शिविर कए माध्यम स जानकारी देबाक लेल ।* डीएम के इतना कहते ही  तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।IMG-20250615-WA0129
 
डीएम ने 27 लाभार्थियों को किया  सम्मानित 
 
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में डीएम कुमार द्वारा *आयुष्मान कार्ड* में काजल मरांडी, अंजली देवी ,चंदन कुमार, दीपा देवी, जय कृष्ण टुडू को दिया गया ।  *ए-श्रम कार्ड के लिए* शोभा देवी, हसीना देवी , रंजीत मुर्मू,अंजली देवी ,भगवान मरांडी वही *बुनियादी केंद्र* के तहत छोटे किस्कू, विजल मरांडी,तालको देवी,  बैद्यनाथ किस्कू, रुनियां देवी पांच पांच लोगो को दिया गया वहीं *जॉब कार्ड* में जिज्ञासा कुमारी, विजय मरांडी ,अंजली देवी , फुलमणि देवी ,संतोष मरांडी,अनिता कुमारी तथा *जन्म प्रमाण पत्र* सपना मरांडी, जूली मरांडी, काजल मरांडी, सुष्मिता कुमारी, सीता कुमारी ,सोनी कुमारी सहित विभिन्न योजनाओं में कुल 27 लोगों को सम्मानित किया गया । वीडियो ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम आज से शुरू होकर 30 जून तक चलाया जाएगा जहां विभिन्न पंचायत के 307 परिवार के सदस्यों को लाभ देने का लक्ष्य है जिनमें बिना पंचायत के 33 परिवारों के सदस्य को लाभ दिया जाएगा ।
IMG-20250615-WA0128
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले संथाल भाई - बहनों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ संथाली लोक नृत्य व तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि को सम्मानित करने के बाद स्थानीय मुखिया व सरपंच को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कालीचरण द्वारा  हरित गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीडियो ज्योति गामी द्वारा की गई ।
IMG-20250615-WA0125
इस मौके पर कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, डीईओ, डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी, बीपीआरओ कालीचरण ,मुखिया प्रतिनिधि रबेन कुमार मंडल , उपमुखिया प्रज्ञा कुमारी, सरपंच सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य ललटु कुमार यादव, मनरेगा पीओ बीएसओ ,प्रेमलता कुमारी, बिपिन कुमार गुप्ता ,रूपेश राजू,  बम राय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel