हॉस्पिटल की जमीन खाली कराने को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, लोगोँ ने किया कार्रवाई की मांग

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कचनरवा की जमीन भू माफियाओं के हवाले, हॉस्पिटल बना चारागाह

हॉस्पिटल की जमीन खाली कराने को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, लोगोँ ने किया कार्रवाई की मांग

अस्पताल की जमीन पर बना मकान, नहीं मिल रहा लोगों को न्याय

अजीत सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

 नव सृजित विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत कचनार वा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनारवा को दान में मिली जमीन पर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामान्य में आया है। इससे नाराज अन्य दानदाताओं ने प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए कहा कि जोखन प्रसाद यादव के आवास में अस्पताल की जमीन खाली करो, खाली करो की तरह भीड़ ने प्रदर्शन किया और उन्होंने अस्पताल की भूमि को पूरी तरह से मुक्त करने की मांग की है।

अस्पताल की जमीन खाली को नवीनतम स्मारक का प्रदर्शन करते हुए, लोगों ने कार्रवाई की मांग की

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

कचनर वा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ वर्षों के लिए पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अपील पर स्थानीय निवासी लाल शास्त्री वसीराम ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल निर्माण के लिए वर्ष 1997 में पांच प्लाजा ग्राउंड हॉस्पिटल बनाने के लिए गवर्नर के नाम दान पत्र लिखा था, जिसमें उदय चढ़ाव वाले सुपरमार्केट ने हॉस्पिटल संचालित किया था, जिसमें अन्य वैल्युएट्स के विस्तार के लिए तीन थ्री माउंट्स ग्राउंड कैंपस शामिल थे, जिन्हें हॉस्पिटल मैनेजमेंट की फर्म और राजस्व विभाग की कंपनियों द्वारा कुछ लोगों के लिए रखा गया था, जो अब तक बनाए गए हैं। दान प्रदाता और स्थानीय लोगों के लिए गले का प्रशंसक बन गया है।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

IMG_20250615_114815

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

जिसके क्रम में दानदाता उदय लालश्री की पत्नी सरोज देवी का आरोप है कि हॉस्पिटल की पूरी जमीन को हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने व्यवसाय में ले या मैरी ग्राउंड बैक मॅन्क्स को स्थापित कर दिया और उन्होंने संबंधित विभाग और राजस्व विभाग की फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया।

अस्पताल की जमीन खाली को नवीनतम स्मारक का प्रदर्शन करते हुए, लोगों ने कार्रवाई की मांग की

इसी क्रम में पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख चोपन राजनारायण कैथेड्रल ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री सेंचुरी प्रसाद व जिला सदस्य पंचायत मटुकधारी सिंह जिला पंचायत सदस्य व हम लोगों के काफी प्रयास से कचनरवा ग्राहम की जमीन पर डुबा कटिपय की जमीन से अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर मकान तक सामान उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित विभाग से मांग की है कि हॉस्पिटल की जमीन को मुक्त भवन सुविधायुक्त हॉस्पिटल का सौन्दर्यीकरण बनाया जाए जो यहां के गरीबों के लिए वरदान साबित हो।

IMG_20250615_114957

इसी क्रम में पत्रिका जोखन प्रसाद यादव ने कहा कि यह अस्पताल यहां के गरीबों के लिए शोभा बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। और उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुखों की बात कही कि उनकी बातें सच हैं। होगी।

IMG_20250615_150623

अंत में वयोवृद्ध राम लगन यादव ने कहा कि हॉस्पिटल की जमीन को कुछ लोगों ने कब्जा कर घर तक बना लिया है।अस्पताल की जमीन खाली को नवीनतम स्मारक का प्रदर्शन करते हुए, लोगों ने कार्रवाई की मांग कीIMG_20250615_150714

 

दबी जंज के लोगों ने बताया कि यहां दो डॉक्टरों के डॉक्टर एक का पता ही नहीं लगाते जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और अस्पताल में डॉक्टरों का अंबार लग गया है।

समर्थकों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन राजनारायण सदस्य, सदस्य पंचायत चंद्र नाथ चेरो, बृहस्ति विहार प्रसाद बिहारी प्रसाद यादव, भाजपा बूथ अध्यक्ष कैलालाल राम भारती, राम दीन असैन, रघुवर प्रसाद, समाजसे रामलगन यादव, ओम प्रकाश यादव, गोरखनाथ, सरोजो देवी शामिल हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel