मालवाहक ऑटो ने बाईक सवार को मारी टक्कर , मौके पर बाईक सवार की मौत
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटि
कोन थाना क्षेत्र के देवाटन मोड़ ब्लॉक के पास की घटना
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
ब्रेकिंग न्यूज
कोन थाना क्षेत्र के कोन देवाटन मोड़ ब्लॉक से चंद कदम दूरी पर लगभग 10 बजे एक मालवाहक ऑटो ने बाईक सवार को मारी टक्कर जहाँ बाईक सवार तबरेज आलम उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खेमपुर थाना कोन गिरकर हुआ घायल । जहाँ उसे तत्काल सीएचसी कोन ले जाया गया जहाँ हॉस्पिटल बंद मिला जिसके बाद तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाईक सवार की 2 वर्ष की बेटी है जिसके ऊपर पिता का साया हट गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम। बताया जा रहा कि मृतक नाईट क्रिकेट मैच देखने देवाटन जा रहा था जिसके क्रम में मालवाहक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दिया जहाँ सिर फट गया जिसे तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल ले जाया गया था जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण सीएचसी की आवश्यक सुविधाओं का संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो अत्यंत दुःखद है।जिसके क्रम में लोगों ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है कि सीएचसी की इमरजेन्सी बिजली व्यवस्था , बेड सहित आवश्यक सेवाओं को तत्काल सक्रिय किया जाय ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटि और वहीं पुलिस ने मालवाहक ऑटो को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक परिजनों के तरफ कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Comment List