प्रधानमंत्री के 11 वर्ष के सुशासन व सुव्यवस्था से हर क्षेत्रों में प्रगति व विकास हुआ - सांसद मौर्य
मोदी सरकार ने इंफ्रा निर्माण में बेमिसाल गति दी है। इस सरकार में 99 प्रतिशत गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं।
स्वतंत्र प्रभातप्रतापगढ़।दिनेश प्रताप सिंह
राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने शहर स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के कार्यकाल का बखान करते हुए हर क्षेत्र में चतुर्दिक विकास करने का गुणगान किया।
राज्यसभा सांसद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व देश के 96 जिले नक्सल प्रभावित थे लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में नक्सलवाद व आतंकवाद समाप्तप्राय है। नक्सलवाद घटकर अब 12 जिले नक्सल प्रभावित हैं और 70 प्रतिशत नक्सलवाद समाप्त हो गया है। वर्तमान में भारत विश्व के मानचित्र पर चौथे स्थान पर अपना स्थान बना लिया है।
विश्व के डिजिटल लेनदेन में 49 प्रतिशत लेन देन भारत में होता है। देश में यूपीआई लेनदेन 24 लाख करोड़, मोबाइल यूजर्स 116 करोड़, डेटा लागत 97 प्रतिशत घटकर 2025 में 7.30 रुपए प्रति जीबी एवं देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2014 में 25.5 करोड़ से 285 प्रतिशत बढ़कर 2025 में 100 करोड़ पार हो गई है। सांसद मौर्य ने कहा कि प्रधानमन्त्री जन धन योजना के तहत 55.22 करोड़ खाते खोलकर आमजन को बैंकिंग सिस्टम से जोड़कर 44 लाख करोड़ रूपये सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाना शुरू किया गया। ई बाजार जेम पोर्टल से खरीद में भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
मोदी सरकार ने इंफ्रा निर्माण में बेमिसाल गति दी है। इस सरकार में 99 प्रतिशत गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। देश में प्रतिदिन 34 किमी हाइवे का निर्माण हो रहा है।रेलवे बजट 9 गुना बढ़ाया गया,136 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 81 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन एवं 4 करोड़ से अधिक पक्के मकान,15 करोड़ से अधिक घरों में जल एवं 12 करोड़ शौचालय बनाए गए।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल परियोजना व राममंदिर निर्माण जैसे अनेक कार्यों को उपलब्धि में गिनाया गया। महिलाओं को हर क्षेत्र में 33 प्रतिशत आरक्षण, तीन तलाक समाप्त को कामयाबी बताया। मुद्रा योजना में 35.38 करोड़ महिलाओं को 14.72 लाख करोड़ का ऋण दिया गया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में 40.71 करोड़ आयुष्मान बीमा कार्ड जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में 44859 करोड़ रूपये की 3613 से अधिक परियोजनाओं की मंजूरी दी है।2014 से पूर्व 18000 गांवों का विद्युतीकरण नहीं हुआ था, अब कोई गांव विद्युतीकरण से अछूता नहीं है।
राज्यसभा सांसद मौर्य ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ में 132389 गरीबों को आवास दिए गए हैं। उज्ज्वला गैस के कुल 271522 कनेक्शन एवं 491940 परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जिले में 822 पानी की टंकी के सापेक्ष 228 टंकी का निर्माण,992 के सापेक्ष 950 बोरिंग हो चुकी हैं।491841 के सापेक्ष 449387 परिवारों को नल का कनेक्शन दिया गया है।
भुपियामऊ से गोंडे के बीच 11.3किमी डिवाइडर सीसी रोड का निर्माण चालू है और गोडे से राजगढ़ बाईपास का निर्माण तेजी से हो रहा है।नया माल गोदाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है। अंतू,चिलबिला रेलवे स्टेशन हाइटेक स्टेशन विकसित हो गए हैं।प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन और हाइटेक होना है।
विकास के पुलिंदो के बखान के बीच "स्वतंत्र प्रभात"संवाददाता ने जब सांसद जी से पूछा कि आपकी सरकार द्वारा युवाओं को कितना रोजगार दिया गया है तो वह इस सवाल का कोई सीधा जबाव नहीं देकर विषय को टाल दिये।
प्रेस वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल, जिला महामंत्री राजेश सिंह व मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List