रोजगार मेले में 108 युवक एवं युवतिओं ने लिया प्रतिभाग, 67 प्रतिभागियों का हुआ चयन
स्वतंत्र प्रभात।
केंद्र एवं राज्य सरकार की सहयोगी संस्था मां शांति निजी औद्योगिक संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ने अध्यक्षता की, कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तथा अतिथियों के स्वागत के उपरांत रोजगार मेले के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा जी ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना एक अनोखी पहल है,
ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिभाग करना और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना यह बहुत ही प्रसंसनीय कार्य है| इसके द्वारा ग्रामीण अंचल की छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं| विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता आलोक गुप्ता जी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि आज आज की समय में नामी गिरामी कंपनियां आपके दरवाजे पर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं यह बहुत ही गरिमा का विषय है| संस्थान के प्रबंधक डॉ राकेश केसरवानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि फूलपुर के ग्रामीण एवं पिछड़े अंचल में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की मदद से कौशल विकास योजना एवं आईटीआई के तहत बहुत ही सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है
आने वाले समय में क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना ही हमारा उद्देश्य है, रोजगार मेले में टाटा एनर्जी, इंडिया व्हीलस, टी वी एस, फ्लिपकार्ट, हेलो जॉब, लावा मोबाइल, सेल कॉन एवं अंबे एंट्री इंटरनेशनल जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिभाग़ करना और क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना बहुत ही गरिमा का विषय है| संस्थान के निदेशक इंजीनियर योगेश केसरवानी ने बताया कि आईटीआई एवं कौशल विकास योजना की पहल एवं रोजगार उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है,
रोजगार मेले में कुल 108 युवक एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 51 युवकों एवं 16 युवतियां का चयन हुआ कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री दयाशंकर त्रिपाठी जी एवं सभासद राहुल विश्वकर्मा जी जय गुप्ता जी रियान मोमिन सनी गुप्ता मो0 कलाम सुभाष राजभर इत्यादि लोगों मौजूद रहे, अंत में प्रबंधक महोदय ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया|

Comment List