थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फूलपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-30.05.2025 को न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष सं0-14 प्रयागराज द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-212/17 धारा-452/354/323/504/506 भा0द0सं0, 3(2)(5क) व 3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त दीपचन्द्र बिन्द पुत्र राम कुमार बिन्द निवासी ग्राम नेवादा बसना थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज व मा0 न्यायालय जे0एम0 कक्ष सं0-04 प्रयागराज द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अमृतलाल पुत्र रमई निवासी पूरे ठकुराइन थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत उनके निवास ग्राम क्रमशः नेवादा व पूरे ठकुराइन के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना फूलपुर पुलिस द्वारा यू0पी0-112 पर लूट की फर्जी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक-30.05.2025 समय करीब 14.00 बजे पी0आर0वी0-6406 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेफखानपुर के पास मो0 अकरम पुत्र हमीद निवासी ग्राम शेफखानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा थाना फूलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भमईहुसामगंज निवासी रोहित जायसवाल पुत्र गंगाप्रसाद जायसवाल से करीब 01 लाख रूपये व मोटरसाइकिल लूट लेने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके सम्बंध में पी0आर0वी0-6406 द्वारा थाना फूलपुर को उक्त सूचना दी गई।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-30.05.2025 को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त पी0आर0वी0 द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर गहनता से जांच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त रोहित जायसवाल उपरोक्त द्वारा लूट की भ्रामक सूचना दी गयी है । इस भ्रामक लूट के घटना की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रोहित जायसवाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा-170/126/135 BNSS की नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि रोहित कुमार जयसवाल उपरोक्त व विपक्षी मो0 अकरम पुत्र हमीद उपरोक्त के मध्य गेहूं खरीद के पैसे को लेकर विवाद हुआ था । पूछताछ पर अभियुक्त रोहित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उक्त गेहूं खरीद के पैसे को विवाद को लेकर मेरे द्वारा आज दिनांक-30.05.2025 को पुलिस को झूठी सूचना दी थी ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List