नहर किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास

नहर किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास

अंबेडकरनगर

अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरिया चौकी के निकट बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सुबह महावा गांव के निकट नहर किनारे शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अकबरपुर श्रीनिवास पाण्डेय व अरिया चौकी प्रभारी विकास गौतम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया।

मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक ने सिर्फ एक बनियान और जांघिया पहना हुआ था।


पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब के सेवन के चलते युवक की मृत्यु होना प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव की पहचान न हो पाने के कारण शव को पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता चल सकेगा।

सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत Read More सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत


पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के गांवों में शव की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel