पिकअप और टीपर की टक्कर में एक की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
टीपर चालक मौके से फरार, पुलिस जाँच में जुटि
चोपन थाना क्षेत्र की घटना
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
चोपन/ सोनभद्र-
शुक्रवार को सिंदुरिया-जुगैल मार्ग पर स्थित नायरा पेट्रोल टंकी के समीप एक तीव्र मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक टीपर सिंदुरिया से जुगैल की ओर जा रहा था, तभी जुगैल से सिंदुरिया की ओर आ रही पिकअप टाटा मैजिक ने सामने से तेज रफ्तार में आकर टीपर में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में टाटा मैजिक का चालक, जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है और जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया।
हालांकि चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। इधर, हादसे के बाद टीपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर किनारे सुरक्षित खड़ा कराया गया, जिससे यातायात व्यवस्था बहाल की जा सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है एवं फरार टीपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List