शक्ति मोबाइल टीम ने महिलाओं-बालिकाओं को किया जागरूक, बताया उनके अधिकारों का महत्व

शक्ति मोबाइल टीम ने महिलाओं-बालिकाओं को किया जागरूक, बताया उनके अधिकारों का महत्व

सुलतानपुर:
 
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में "शक्ति मोबाइल" टीम ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सक्रियता दिखाई और मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।
 
इस अभियान के अंतर्गत टीम द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन), और 1098 (बाल सहायता) के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को बताया गया कि किसी भी असहज स्थिति या शोषण की दशा में वे किस प्रकार साहसपूर्वक आगे आकर शिकायत कर सकती हैं।
 
शक्ति मोबाइल टीम की यह पहल न केवल सुरक्षा का भाव पैदा करती है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ता कदम बताया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel