जिलापंचायत की सड़कों पर चलना निहायत जोखिम भरा कार्य
अम्बेडकरनगर।I उत्तर प्रदेश

ऐसे ही जिले के कटहरी ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले दरवन ग्राम सभा के महावत का पुरवा राज्जूपुर सम्पर्क मार्ग पर भी एक बोर्ड लगा हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी विभागीय स्तर पर मौखिक जानकारी करने पर पता चला कि इस 800 मीटर के डामर रोड का जून- 2022 में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से लेपन कार्य कराया गया था। लेकिन इस रोड को देखने से यह प्रतीत हो रहा है l
जैसे इस रोड का लेपन कार्य निहायत घटिया तरीके से कराया गया हो। इस रोड पर पड़ी गिट्टियां जगह जगह तारकोल से बिलकुल अलग होकर उड़ जा रही हैं। कई स्थानों पर तो नीचे पड़ी हुई बोल्डर गिट्टी भी दिखाई पड़ने लगी हैं। जो कि लोगों के लिए काफी जोखिम भरा साबित हो रहा है।

ऐसी ही खस्ता हाल जगदीशपुर नोखा (कजरी) की अकबरपुर बसखारी मुख्य मार्ग से प्राइमरी पाठशाला तक की सड़क का भी है जिसपर झाड़ू लगाकर गिट्टियां बटोरी जा सकती हैं। ऐसे की भ्रष्टाचार युक्त सड़के जिले के अन्य क्षेत्रों की भी हैं। जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

ग्रामसभा दरवन के प्रधान प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार यह रोड 1350 मीटर की है। इस रोड का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह उर्फ मिंटू सिंह के कार्यकाल में हुआ था। उसके बाद जून 2022 इसी रोड के केवल 800 मीटर की लम्बाई पर पुनः मरम्मत व लेपन कार्य हुआ l
बाकी 550 मीटर का मरम्मत भी नहीं कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जो मरम्मत का कार्य हुआ वह अच्छा न होने के कारण सारी गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। जहां मरम्मत एवं लेपन नहीं कराया गया है वहां तो बोल्डर पत्थर भी हट गए हैं मिट्टी दिखाई देने लगी है। ऐसी है जिला पंचायत की इस कारगुज़ारी का खामियाजा भोलीभाली जनता भुगत रही है।
इस बाबत विभाग से जानकारी करने पर अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र तोमर द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। जिस जगह गड़बड़ी होगी उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

Comment List