जिलापंचायत की सड़कों पर चलना निहायत जोखिम भरा कार्य

जिलापंचायत की सड़कों पर चलना निहायत जोखिम भरा कार्य

अम्बेडकरनगर।I उत्तर प्रदेश 

जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने में जिला पंचायत की भी एक अहम भूमिका होती है जिसके तहत जिले के ज्यादातर ग्राम सभाओं की मुख्य सड़क/मार्ग का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया गया है। गांव में घुसने से पहले ही कार्यदाई संस्था का नेम बोर्ड भी दिखाई ही पड़ जाता है। 

IMG20250502142617_copy_1351x1013

ऐसे ही जिले के कटहरी ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले दरवन ग्राम सभा के महावत का पुरवा राज्जूपुर सम्पर्क मार्ग पर भी एक बोर्ड लगा हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी विभागीय स्तर पर मौखिक जानकारी करने पर पता चला कि इस 800 मीटर के डामर रोड का जून- 2022 में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से लेपन कार्य कराया गया था। लेकिन इस रोड को देखने से यह प्रतीत हो रहा है l

Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस  Read More Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस

जैसे इस रोड का लेपन कार्य निहायत घटिया तरीके से कराया गया हो। इस रोड पर पड़ी गिट्टियां जगह जगह तारकोल से बिलकुल अलग होकर उड़ जा रही हैं। कई स्थानों पर तो नीचे पड़ी हुई बोल्डर गिट्टी भी दिखाई पड़ने लगी हैं। जो कि लोगों के लिए काफी जोखिम भरा साबित हो रहा है।

Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन  Read More Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

IMG20241214151022_copy_1013x1351

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

ऐसी ही खस्ता हाल जगदीशपुर नोखा (कजरी) की अकबरपुर बसखारी मुख्य मार्ग से प्राइमरी पाठशाला तक की सड़क का भी है जिसपर झाड़ू लगाकर गिट्टियां बटोरी जा सकती हैं। ऐसे की भ्रष्टाचार युक्त सड़के जिले के अन्य क्षेत्रों की भी हैं। जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

IMG20241214151318_copy_1013x1351

ग्रामसभा दरवन के प्रधान प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार यह रोड 1350 मीटर की है। इस रोड का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह उर्फ मिंटू सिंह के कार्यकाल में हुआ था। उसके बाद जून 2022 इसी रोड के केवल 800 मीटर की लम्बाई पर पुनः मरम्मत व लेपन कार्य हुआ l

बाकी 550 मीटर का मरम्मत भी नहीं कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जो मरम्मत का कार्य हुआ वह अच्छा न होने के कारण सारी गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। जहां मरम्मत एवं लेपन नहीं कराया गया है वहां तो बोल्डर पत्थर भी हट गए हैं मिट्टी दिखाई देने लगी है। ऐसी है जिला पंचायत की इस कारगुज़ारी का खामियाजा भोलीभाली जनता भुगत रही है।

इस बाबत विभाग से जानकारी करने पर अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र तोमर द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। जिस जगह गड़बड़ी होगी उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel