अब खैर नहीं, 14 मई तक ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलेगा अभियान
अंबेडकर नगर।
समस्त तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकार एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंबेडकर नगर की तीन सदस्यीय टीम गठित कर 15 दिवसीय विशेष अभियान (30 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक) संचालित किए जाने के निर्देश दिए।

जिसके क्रम में जनपद के विभिन्न तहसीलों में 30 अप्रैल 2025 से आज दिनांक 3 मई 2025 तक कुल 09 वाहनों के विरुद्ध संबंधित तहसील के टीम द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही कर थाने में निरुद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त टीमों को 14 मई 2025 तक चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में अब तक कुल 09 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही कर थाने में निरुद्ध किया गया है, इसी के साथ ही अब तक 11 ओवरलोडिंग वाहनों पर चालान की कार्रवाई भी की गई है।

Comment List