पिंक बूथ को लेकर बस्ती में सर्किल स्तर पर हुआ विशेष प्रशिक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पिंक बूथ को लेकर बस्ती में सर्किल स्तर पर हुआ विशेष प्रशिक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बस्ती।जनपद बस्ती में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे पिंक बूथ को लेकर पुलिस विभाग की गंभीरता स्पष्ट नजर आई। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पिंक बूथ से संबंधित समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, महिला आरक्षी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिंक बूथ महिला सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त पहल है। इन बूथों पर नियुक्त पुलिसकर्मी विशेष रूप से महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को संवेदनशील व्यवहार, त्वरित कार्रवाई, गोपनीयता बनाए रखने और समुचित रिपोर्टिंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करना होगा, ताकि महिलाओं में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel