जमीन के हिस्से में नैनो यूरिया और  डीएपी डालकर देखिए एक हिस्से मेंअपने तरीके से ।परिणाम दिखाई पड़ जाएगा। कुदेशिया।

जमीन के हिस्से में नैनो यूरिया और  डीएपी डालकर देखिए एक हिस्से मेंअपने तरीके से ।परिणाम दिखाई पड़ जाएगा। कुदेशिया।

प्रयागराज इफको फूलपुर इकाई की टीम ने स्थानीय गाँव- महुलिया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों को धान की फसल पर  नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि के बारे में बताया। टीम ने छिड़काव की विधि, इसकी मात्रा तथा इसके लाभ के बारे में बताया। 
 
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कहा कि आगामी धान की फसल में जमीन के एक हिस्से में खेती नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी से ही करें तथा अंतर देखे। अतः इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें। इस वर्ष इफको की तरफ से निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा कोर्डेट की टीम किसानो को ड्रोन विधि से छिडकाव का प्रशिक्षण देगी।
 
चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया।  इस दौरान कार्डेट के प्राचार्य डॉ हरिश्चंद्र, उमेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण),प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी,जन सम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, मुकेश तिवारी, ग्राम प्रधान कमलाशंकर सिंह, किसान राम प्रताप, विजय सिंह, कुसुम देवी, आशीष यादव आदि मौजूद रहे। 
 
उल्लेखनीय है प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको भ्रमण के समय नैनो के बारे में  इफको के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गांवों में जाने और किसानों को जागरूक करने नैनो के प्रयोग की विधि के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया था।उनके निर्देश का पालन करते हुए इकाई प्रमुख सर्व प्रथम पूरी टीम के अब तक दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर नैनो उत्पाद के बारे में जानकारी दे रहे है और धान की फसल में नैनो का अधिक से अधिक प्रयोग करके लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel