सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुआ हमला, करणी सेना के लोगों ने फेंके टायर
On
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।अलीगढ़ जिले में खेरेश्वर बाईपास पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने का मामला सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले को लेकर करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है ।
जानकारी के अनुसार, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का काफिला गभाना से बुलंदशहर की ओर जा रहा था. आरोप है कि तभी अचानक करणी सेना के कई पदाधिकारी गभाना टोल प्लाजा के निकट एकत्रित हो गए. इस दौरान लोगों ने सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर फेंक दिए. टायर फेंके जाने से काफिले में अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवरों ने अचानक गाड़ियां रोकने और बचाने की कोशिश की, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए.
इस हादसे में गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. टायर फेंके जाने और काफिले पर विरोध प्रदर्शन की वजह से सांसद की गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन सांसद रामजीलाल सुमन बिना रुके गभाना से बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही है।
करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि गभाना टोल प्लाजा पर सपा के सांसद रामजीलाल सुमन पर जो हमला हुआ है वह करणी सेना द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हम इस हमले की जिम्मेदारी लेते हैं. प्रशासन ने फिर उन्हें बचा लिया. उन्होंने कहा कि अभी दो-चार गाड़ियां ही टूटी हैं ।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन ने कहा कि हम दलितों के दुख दर्द में शामिल हो रहे हैं. हमें जानबूझकर रोकने की का साजिश की जा रही है. रास्ते में कुछ तत्व मिले, जिन्होंने हमारे काफिले पर हमला करने का प्रयास किया. यह मामला गंभीर है और इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है. कुछ वर्ग के लोग अंधे हो गए हैं. उन पर कोई अंकुश नहीं है. ।
वहीं एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना गभाना में सांसद रामजीलाल सुमन जी के काफिले पर कुछ लोगों ने टायर फेंका था. इस मामले में गभाना थाने में FIR दर्ज की जा रही है. प्रकरण में शिथिलता बरतने के लिए स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कर दिया गया है. थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है.. सांसद राम जी लाल को जनपद अलीगढ़ से सकुशल पास कराया जा चुका है, किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही आई है. मौके पर शांति है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List