संगीता कुरियाल (AROMA HEALTHCARE) का नया फर्जीवाड़ा ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज पैथलॉजी लैब घोटाला
उत्तर प्रदेश की ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था के पीछे केवल एक ही नाम निकल कर आता है कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी का
लखनऊ
उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय के सूत्रों के अनुसार डॉ के के गुप्ता के दोनों कार्यकालों के दौरान कुख्यात शातिर जीजा साले की जोड़ी ने जम कर लूट मचाई है, राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर अनुभवहीन फर्म AROMA HEALTHCARE को करोड़ों रूपये वार्षिक की दर से पैथलॉजी लैब चलने का टेंडर दे दिया गया है, उसके बाद चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक के स्तर से कई सारे मेडिकल कॉलेजों में बिना किसी टेंडर के अनुभवहीन फर्म आराम को पैथलॉजी लैब चलने का ठेका दे दिया गया है
कुख्यात शातिर जीजा साले के बनाये हुए संगठित गिरोह द्वारा जिसमे राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशालय के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है महानिदेशक स्तर पर सांठ गाँठ करके बिना किसी टेंडर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ग़ाज़ीपुर और अन्य में अनुभवहीन AROMA HEALTHCARE को पैथोलॉजी लैब चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लिए,
Read More Ganga-Yamuna Expressway: गंगा–यमुना लिंक एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, जनवरी से जमीन खरीद शुरूअयोध्या मेडिकल कॉलेज में भी इसी कुख्यात शातिर जीजा साले की जोड़ी (POCT SERVICES) द्वारा ही पैथलॉजी लैब का सञ्चालन किया जा रहा है
अयोध्या मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र द्वारा कुख्यात शातिर की जोड़ी की फर्म POCT SERVICES के लगभग 12500 नकली इंजेक्शन सीज़ किये गए थे जोकि वेहद घटिया और मानव जीवन के लिए घातक थे,
पूर्व प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र द्वारा फर्म POCT SERVICES पर की गयी कड़ी कार्यवाही के कारन उनको फ़र्ज़ी आरोपों में पद से हटा दिया गया चहेते डॉ सत्यजीत वर्मा को मेडिकल कॉलेज अयोध्या का प्राचार्य बना दिया गया और प्रकरण को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है है
अभी हाल ही में अयोध्या मेडिकल कॉलेज में कुख्यात शातिर दलालों जीजा साले की जोड़ी की फर्म POCT SERVICES की लैब से हुयी रीएजेन्टों की चोरी के प्रकरण में भी जीजा साले की जोड़ी की फर्म के कर्मचारियों का नाम आया है l
उसके बाद से पूरे मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ पावं फूल गए है, पहले रीएजेन्टों की चोरी के मामले में प्राचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा जहा कड़ी कार्यवाही और चोरों के विरूद्ध FIR की बात करते थे अब अचानक मामले को रफा दफा करने में लग गए है,
इन प्रकरणों से यह सिद्ध होता है की उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होने वाली अधिकांश मौतों के जिम्मेदार जीजा साले की जोड़ी है, जिन्होंने अपनी लूट के कारन उत्तर प्रदेश की सारी स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर त्वरित संज्ञान लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण और उतर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वस्थ सेवाएं दोनों विभागों को अपने हाथ में लेना होगा और जीजा साले की जोड़ी और उनके संगठित गिरोह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी होगी l
तभी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी अन्यथा गर्त में जाएगी, जो मासूम जनता इनकी लूट के करना असमय मृत्यु को प्राप्त हुयी है उनकी भी आत्माओं को तभी शांति मिलेगी
“मुनासिब यही है की बदल दो फ़िज़ा को, वरना यह जालिम बढे जायेंगे“
इतने घोटालों के संज्ञान में आने के बाद भी चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह द्वारा संगीता कुरियाल और जीजा साले के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज़ कराकर RECOVERY की कार्यवाही क्यों नहीं की गयी और इन फर्मों को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया गया है?
क्या किंजल सिंह अयोध्या के पूर्व प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र के हश्र से डरी हुयी है ? या वो ऊपर के भारी दवाब में है ? जिस कारन से इतने फर्ज़ीवाड़े के बाद भी कार्यवाही शून्य है?
अब मासूम जनता की निगाहें सिर्फ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर है की कब मुख्यमंत्री संज्ञान लेंगे और मासूमों की मौतों का हिसाब होगा
https://www.swatantraprabhat.com/article/129411/corrupt-ias-officer-amit-mohan-prasad-became-synonymous-with-corruption
Amit mohanhttps://www.swatantraprabhat.com/article/134234/uttar-pradesh-health-department-is-kind-to-notorious-vicious-broker
Saurabh garghttps://www.swatantraprabhat.com/article/147228/lucknow-aroma-health-care-fraud-of-aroma-healthcare-lucknow-prop
Sangeeta kuriyalhttps://www.swatantraprabhat.com/article/149119/sangeeta-kurial-mistress-aroma-healthcare-lucknow
Sangeeta kuriyalhttps://www.swatantraprabhat.com/article/149614/sangeeta-kurial-mistress-aroma-healthcare-lucknows-stigma
Sangeeta kuriyalhttps://www.swatantraprabhat.com/article/147318/despite-the-strictness-of-the-chief-minister-uttar-pradesh-medical
Saurabh garghttps://www.swatantraprabhat.com/article/134442/uttar-pradesh-health-department-is-kind-to-infamous-contractor-saurabh
Saurabh garghttps://www.swatantraprabhat.com/article/148978/minister-brajesh-pathak-fled-on-the-question-raised-on-the
Saurabh garghttps://www.swatantraprabhat.com/article/150009/sangeeta-kurial-mistress-aroma-healthcare-lucknow-who-puts-the-life
SANGEETA KURIYALhttps://www.swatantraprabhat.com/article/150549/the-people-of-uttar-pradesh-in-the-mouth-of-death
SANGEETA KURIYAALhttps://www.swatantraprabhat.com/article/150803/ambedkaranagar-government-medical-college-pathology-lab-scam-of-sangeeta-kuriyal
SANGEETA KURIYALhttps://www.swatantraprabhat.com/article/150973/principal-ambedkarnagar-government-medical-college-has-an-open-exemption-to
Sangeeta kuriyal

Comment List