Ganga-Yamuna Expressway: गंगा–यमुना लिंक एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, जनवरी से जमीन खरीद शुरू

Ganga-Yamuna Expressway: गंगा–यमुना लिंक एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, जनवरी से जमीन खरीद शुरू

Ganga-Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा में गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इसके लिए 16 गांवों की करीब 740 एकड़ भूमि खरीदने का सर्वे पूरा कर लिया है। जनवरी से जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सीधे जोड़ेगा।

यूपीडा करेगा निर्माण

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगा। यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के बुलंदशहर जिले के सियाना क्षेत्र (किमी 44.3) से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के किमी 24.8 पर सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास जुड़ेगा। इसका लगभग 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र में आएगा, जिसमें से करीब 9 किलोमीटर एलिवेटेड होगा।

स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, जिससे आसपास के गांवों और क्षेत्रों में आवागमन बेहतर होगा। यीडा द्वारा खरीदी गई जमीन यूपीडा को सौंपी जाएगी और निर्माण कार्य भी यूपीडा ही कराएगा।

56 गांवों की जमीन होगी शामिल

पूरी परियोजना 56 गांवों की भूमि पर विकसित की जाएगी। इनमें गौतमबुद्ध नगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव शामिल हैं। बुलंदशहर जिले में 14 गांव खुर्जा तहसील के होंगे, जबकि शेष बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसीलों में आएंगे। परियोजना पर कुल करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जबकि यीडा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण पर लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

दिल्ली-मुंबई से आगरा तक कनेक्टिविटी होगी आसान

गंगा एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद मेरठ से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आगरा तक का सफर और अधिक सुगम हो जाएगा। इस लिंक के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक भी सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ेगी। साथ ही यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32 और 33 को भी सीधे जोड़ेगा।

PM kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का नहीं मिला पैसा? यहां करें संपर्क  Read More PM kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का नहीं मिला पैसा? यहां करें संपर्क

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

लिंक एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर तहसील के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रहमनान, रबूपुरा, भुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा गांवों की जमीन ली जाएगी।

Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी  Read More Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

खुर्जा तहसील में अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला और धरांऊ शामिल हैं।
इसके अलावा बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, हिंगथला उर्फ भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, इस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, मामनकुलां, भाईपुर, ऐमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, पिपाला इखलासपुर, मूडीवकापुर और चिरचिटा की जमीन भी परियोजना में आएगी।

यीडा सीईओ का बयान

यीडा के सीईओ आर.के. सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। इसके लिए यीडा क्षेत्र के 16 गांवों की 740 एकड़ भूमि की जरूरत है। सर्वे पूरा हो चुका है और जनवरी से जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel