मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

कानपुर नगर। शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी टकराने के मामले के मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया, और नौबत मारपीट तक पहुंच गई, दोनों पक्ष से कई लौग भी पहुंच गए । आसपास के लोगों ने मामला बढ़ते देख बीच बचाव कराया ,और मामला शांत होने के बाद स्कूटी मालिक जब लौटा , तो उसकी स्कूटी मौके से गायब हो गई , काफ़ी देर तक आस पास खोज बीन करने के बाद उसे चोरी का एहसास हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने रावतपुर थाने जाकर तहरीर दी,और मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही, मसवानपुर के पुरानी मस्जिद निवासी निजामुद्दीन ने बताया कि बीतीं रात को नमक फैक्ट्री चौराहे से नौ नंबर क्रासिंग रावतपुर की ओर स्कूटी से जा रहा था, चौराहे से बाईं ओर मुड़ने के दौरान आगे चल रहा ई रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई।
 
जिसके कारण दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, लेकिन लोगों ने मामला शांत हो गया गया , जब निजामुद्दीन स्कूटी लेने आगे बढ़े तो,ई रिक्शा चालक ने फोन कर अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया , नौबत मारपीट तक आ गई, लोगों के बीच बचाव करानें के बाद निजामुद्दीन स्कूटी के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी वहां से गायब थी,स्कूटी की डिग्गी में 50 हजार रुपए नकद , जरूरी दस्तावेज और हेलमेट रखा था, आसपास ढूंढा लेकिन स्कूटी नहीं मिली,जिसकी सूचना पुलिस को दी , पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है, रावतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहें हैं जिससे स्कूटी ले जाने वाले का पता लगाया जा सके, जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel