स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर : लखनऊ का महा ठग पुष्पेश जालान, नरेंद्र तुलसियान गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक पुष्पेश जालान का पिता शंकर जालान भी एक शातिर ठग है, जो परिवार से अलग रहकर अकेले ही ठगी को अंजाम दिया करता है,
लखनऊ
विशेष संवाददाता की रिपोर्ट
करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड लखनऊ का महाठग पुष्पेश जालान अपने मामा नरेंद्र तुलसियान (निवासी गंगा अपार्टमेंट नरही ) के साथ गोमतीनगर थाने के के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, गोमतीनगर थाने के के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ के धनाढ्य व्यापारिओं के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला पुष्पेश जालान एक शातिर ठग है ,
जोकि हलवासिया एन्क्लेव इंदिरानगर लखनऊ का निवासी है और अपनी पत्नी शिखा जालान, अपनी माता सरोज जालान, अपने भाई ऋतुराज जालान (बीबीडी में कार्यरत), अपने मामा नरेंद्र तुलसियान और कर्मचारी कृष्ण कुमार जायसवाल के साथ मिलकर एक ठगी का संगठित गिरोह चला रहा था,
उक्त पूरे गिरोह पर लखनऊ के विभिन्न थानों में बहुत से मुक़दमे दर्ज़ है , उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर पूरे गिरोह का गैंग चार्ट बनाया गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ़्तारी की गयी और जेल भेजा गया है,
अभी गिरोह के अन्य सदस्य शिखा जालान, सरोज जालान, ऋतुराज जालान और कृष्ण कुमार जायसवाल फरार है, विशेष संवाददाता द्वारा इस प्रकरण की ख़बरों को लगातार प्रकाशित करने से पुलिस हरकत में आयी और गैंगस्टर एक्ट में गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही की गयी,
पुलिस की इस कार्यवाही से पीड़ित व्यापारियों में हर्ष है और उनको उम्मीद है की उनसे ठगे गए रूपये जल्दी ही वापस मिल जायेंगे, अब देखना यह है की पुलिस द्वारा गिरोह के फरार सदस्यों शिखा जालान, सरोज जालान, ऋतुराज जालान और कृष्ण कुमार जायसवाल को कब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाता है ?
सूत्रों के मुताबिक पुष्पेश जालान का पिता शंकर जालान भी एक शातिर ठग है, जो परिवार से अलग रहकर अकेले ही ठगी को अंजाम दिया करता है, पूरे परिवार पर चेक बाउंस के सैकड़ों मुक़दमे दर्ज़ है मगर शंकर जालान की पत्नी और पुष्पेश जालान की माता सरोज जालान द्वारा अपने पूरे परिवार पुत्र पुष्पेश जालान, ऋतुराज जालान, पुत्रवधु शिखा जालान मामा नरेंद्र तुलसियान और कर्चारी कृष्ण कुमार के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया,
धनाढ्य व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान गिन्नी मेडिकल स्टोर और गौरी मेडिकल स्टोर के साथ में व्यापार करने के नाम पर करोड़ों रूपये ठगे, परन्तु गोमती नगर थाने के तेज तर्रार निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा कड़ी मेहनत करके इस गिरोह के पूरे गैंग का और गैंग द्वारा किये गए अपराधों का पूरा चार्ट बनाकर उच्च अधिकारीयों को प्रेषित कर उनकी अनुमति से गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गयी, इस कड़ी मेहनत के लिए निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी प्रशंसा के पात्र है

Comment List