स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर : लखनऊ का महा ठग पुष्पेश जालान, नरेंद्र तुलसियान गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक पुष्पेश जालान का पिता शंकर जालान भी एक शातिर ठग है, जो परिवार से अलग रहकर अकेले ही ठगी को अंजाम दिया करता है,

स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर : लखनऊ का महा ठग पुष्पेश जालान, नरेंद्र तुलसियान गिरफ्तार

लखनऊ 
विशेष संवाददाता की रिपोर्ट


करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड लखनऊ का महाठग पुष्पेश जालान अपने मामा नरेंद्र तुलसियान (निवासी गंगा अपार्टमेंट नरही ) के साथ गोमतीनगर थाने के के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार  त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, गोमतीनगर थाने के के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ के धनाढ्य व्यापारिओं के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला पुष्पेश जालान एक शातिर ठग है ,

SHIKHA JALAN
SHIKHA JALAN

 

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग  Read More Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

जोकि  हलवासिया एन्क्लेव इंदिरानगर लखनऊ का निवासी है और  अपनी पत्नी शिखा जालान, अपनी माता सरोज जालान, अपने भाई ऋतुराज जालान (बीबीडी में कार्यरत), अपने मामा नरेंद्र तुलसियान और कर्मचारी कृष्ण कुमार जायसवाल के साथ मिलकर एक ठगी का संगठित गिरोह चला रहा था,

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

krishan kumar
krishan kumar

 

उक्त पूरे गिरोह पर लखनऊ के विभिन्न  थानों में बहुत से मुक़दमे दर्ज़ है , उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर पूरे गिरोह का गैंग चार्ट बनाया गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ़्तारी की गयी और जेल भेजा गया है,

Central Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 दिसंबर से बदल रहा ये नियम  Read More Central Employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 दिसंबर से बदल रहा ये नियम

narendra tulsiyan
Narendra Tulsiyan

 

अभी गिरोह के अन्य सदस्य शिखा जालान, सरोज जालान, ऋतुराज जालान और कृष्ण कुमार जायसवाल फरार है,  विशेष संवाददाता द्वारा इस प्रकरण की ख़बरों को लगातार प्रकाशित करने से पुलिस हरकत में आयी और गैंगस्टर एक्ट में गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही की गयी,

PUSHPESH JALAN
PUSHPESH JALAN

 

पुलिस की इस कार्यवाही से पीड़ित व्यापारियों में हर्ष है और उनको उम्मीद है की उनसे ठगे गए रूपये जल्दी ही वापस मिल जायेंगे, अब देखना यह है की पुलिस  द्वारा गिरोह के फरार सदस्यों शिखा जालान, सरोज जालान, ऋतुराज जालान और कृष्ण कुमार जायसवाल को कब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाता है ?

rituraj jalan
Rituraj Jalan


सूत्रों के मुताबिक पुष्पेश जालान का पिता शंकर जालान भी एक शातिर ठग है, जो परिवार से अलग रहकर अकेले ही ठगी को अंजाम दिया करता है, पूरे परिवार पर चेक बाउंस के सैकड़ों मुक़दमे दर्ज़ है मगर शंकर जालान की पत्नी और पुष्पेश जालान की माता सरोज जालान द्वारा अपने पूरे परिवार पुत्र पुष्पेश जालान, ऋतुराज जालान, पुत्रवधु शिखा जालान मामा नरेंद्र तुलसियान और कर्चारी कृष्ण कुमार के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया,

saroj jalan
Saroj Jalan

 

धनाढ्य व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान गिन्नी मेडिकल स्टोर और गौरी मेडिकल स्टोर के साथ में व्यापार करने के नाम पर करोड़ों रूपये ठगे, परन्तु गोमती नगर थाने के तेज तर्रार निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा कड़ी मेहनत करके इस गिरोह के पूरे गैंग का और गैंग द्वारा किये गए अपराधों का पूरा चार्ट बनाकर उच्च अधिकारीयों को प्रेषित कर उनकी अनुमति से गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गयी, इस कड़ी मेहनत के लिए निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी प्रशंसा के पात्र है 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel