अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम खाकी चोरी और हत्या जैसे अपराधों में इजाफा 

एक महिला ने लगाई फांसी व 70 वर्षीय वृद्ध रामपाल का बाबूल के पेड़ से लटकता मिला शव मृतक के सर पर हैं गहरे चोट के निशान जो हत्या की ओर कर रहे इशारा ग्रामीण व परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम खाकी चोरी और हत्या जैसे अपराधों में इजाफा 

रायबरेली- गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र मे चोरी, हत्या, बलात्कार सहित  अन्य वारदातों के थमने का सिलसिला थम नहीं रहा है क्षेत्रीय खाकी भले ही अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जिले की कई चौकिया और कोतवाली में भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी अपराध थम नहीं रहे हैं जिससे अफसरों के सामने गंभीर हालत पैदा हो गए हैं वही ताजी घटना थाना क्षेत्र के बंडे गांव में आज सुबह बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक 70वर्षीय वृद्ध रामपाल पुत्र स्वर्गीय विदाई का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
IMG-20250324-WA0330
सूचना पर पहुंची गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र की पुलिस  तथा फॉरेंसिक टीम व सीओ लालगंज ने औपचारिकता पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही एक ओर जहां पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन इससे इतर परिजन अपने ही पड़ोसी पर जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले हुई कहासुनी का हवाला देते हुए बताया कि विपक्षी ने एक महीने पूर्व ही जान से मारने की धमकी दी थी फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है वही दोपहर लगभग 1बजे के वक्त मलिकमाउ चौबारा गांव में एक विवाहित महिला रेनू के फांसी लगाई जाने की खबर सुर्खियों में है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel