जन‌प‌द की खुली सीमा कुख्यात अपराधियों के लिये बना वरदान

 दोहरी नागरिकता व नवधनाढ़य भी क्षेत्र की,बनी समस्या 

जन‌प‌द की खुली सीमा कुख्यात अपराधियों के लिये बना वरदान

बलरामपुर- जनपद की खुली सीमा जो नेपाल से मिलती है वैिदेशी शरणार्थियों व अपराधियो के लिये वरदान साबित हो रही है। तमाम खुफिया तंत्र सक्रिय होने के बावजूद इस पर अंकुश नही लग पा रहा है। यह भविष्य के लिये रेड सिग्नल साबित हो सकता है। गौर तलब हो कि बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा गैसड़ी तुलसीपुर हरैया सतघरवा आदि विकास खण्डों सीमावर्ती क्षेत्रों के गावों में हजारों की संख्या में ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनकी नागरिकता नेपाल व भारत दोनों देशों में है अर्थात दोहरी नागरिकता सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या है।
 
अब सवाल उठता है कि नेपाल से आकर भारत में जमीन लेकर घर बनवा कर रहने। वाले सभी लोग क्या नेपाली नागरिक ही हैं। क्या यह बंग्लादेशी व अन्य देशों के नागरिक नही हो सकते हैं। उस पर एक सुनियोजित जांच की आवश्यकता है। गौर तलब हो कि कुछ वर्षों पूर्व नेपाल माओवाद व अन्य प्रकार के विपरीत पारिस्थितिओ का शिकार रहा है। एक समय यह भी था कि नेपाल पूरी दु‌निया के कुख्यात अपराधियों का ठिकाना भी रहा है।
 
आज भी नेपाल-व पाकिस्तान का पासपोर्ट व बीजा काफी आसान है। उल्लेखनीय है।कि वर्ष २०२० में बलरामपुर का आतंकी अबूयुसुफ मुस्तकीम दिल्ली के धौलाकुआं से मुठभेड में गिरफ्तार हो चुका है। 2024 में इसी जिले के सादुल्ला नगर नूर आलम को गिरफतार किया गया है। इससे पूर्व मसरूफ उर्फ रमेश चौधरी, अफजल उस्मानी व यासीन भटकल बहराइच से गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी हाल में हरियाणा के पलबल से अब्दुल रहमान निवासी मिल्कीपुर अयोध्या से गिरफ्तार किया गया है। जो राममन्दिर पर हमला करने की फिराक में था उससे पूछताछ चल रही है।
 
इसके अलावा पचपेड़वा, गैसड़ी व तुलसीपुर थाना क्षेत्रों में धनाढ्‌यों व नव धनाढयों सफेदपोशों की बड़ी संख्या है। विगत एक दशक में दो दशक में इन लोगों के पास यह अकूत धन कहाँ। से आया यह भी एक जांच का विषय है। इन जांचों में अनेक चौंकाने वाले तथ्य निश्चित रूप से उजागर हो सकते हैं। आवश्यकता है कि एस. एस बी. सिविल पुलिस व अन्य खुफिया तन्त्रों को सक्रिय कर के सुनियोजित जांच अभियान चलाया जाए जिससे विघटन कारी तत्वों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरा जो सके ।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel