गोविन्द नगर में सीवर जाम, सड़कों पर उतर लोगों ने जलकल के खिलाफ नारेबाजी कर किया हंगामा
होली पर ठेकेदार और मजदूर अधूरा काम छोड़कर चले गए
On
कानपुर। होली का त्यौहार निकट है, नगर निगम शहर मे साफ-सफाई के लंबे चौड़े दावे कर रहा है। गोविन्द नगर क्षेत्र के ब्लाक-8 मे सीवर लाइन चौक होने से पूरा रास्ता बंद हो गया है।लोगों का कहना है कि होली का त्यौहार ऐसी हालत में कैसे मना पाएंगे।लोगों ने रविवार को प्रदर्शन कर सीवर लाईन खोलने की मांग की।
गोविन्द नगर ब्लाक-8 मे इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। ठेकेदार ने पुरानी ईंटें उखाड दी हैं।इधर पिछले कई दिनो से ठेकेदार व मजदूर आधा अधूरा काम बीच मे ही छोड़कर गायब हो गए है। ईंटें उखड़ी होने से किसी तरह से लोग उक्त रास्ते से आ- जा रहे थे। परन्तु नंदलाल चौराहा से ब्लाक -8 जाने वाली उक्त गली मे एक सप्ताह से सीवर लाइन चौक होने से आवागमन पूरी तरह से ठप है । लोगों को काफी घूमकर आना जाना पड रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ साथ सामने स्थित जलकल आफिस में भी शिकायत की गई फिर भी समस्या का निस्तारण नही किया गया।
होली का त्यौहार बिल्कुल पास मे होने के कारण लोग रिश्तेदारों व मिलने जुलने वालों को लेकर चिंतिंत है कि वे कैसे होली का त्यौहार मनाने एक-दूसरे के घर पर आएंगे।जलकल व नगर निगम के इस रवैए से आक्रोशित मुहल्ले के लोगों का रविवार को धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने हाथों मे नगर निगम व जलकल विभाग के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर बैनर लेकर गली पर खडे होकर धरना प्रदर्शन कर नगर निगम व जलकल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि पिछले एक माह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।शिकायत के बावजूद सीवर लाइन खोलने कोई आ नही रहा।ठेकेदार आधा काम छोडकर गायब है।लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।चेताया कि जल्द ही समस्या का निराकरण नही किया गया तो नागरिक नंदलाल चौराहा जाम करने को बाध्य होंगे धरना प्रदर्शन में प्रकाश वीर आर्य के अलावा सुनील दीक्षित, रेखा खुशवानी, राहुल सिंह चौहान, सुरेश कुमार, शालू आर्य, गोरु मेहता, मंजू कठेरिया आदि रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List