विद्युत अफसरों की तानाशाही से विधुत उपभोक्ता परेशान

उपभोक्ता फोरम द्वारा दिये गये आदेश को मानने के बजाय मनमानी करने पर उतारू विद्युत अधिकारियो पर कौन लगायेगा अंकुश

विद्युत अफसरों की तानाशाही से विधुत उपभोक्ता परेशान

कौशाम्बी। जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के तानाशाही पूर्णं रवैये के चलते जिले के विद्युत उपभोक्ता परेशान हो गये हैं विद्युत अधिकारियों की तानाशाही के तमाम मामले की रोज चर्चाएं होती रहती हैं इतना ही नहीं अदालत द्वारा दिये गये आदेश का पालन भी विद्युत अधिकारी करने को कतई तैयार नहीं है उपभोक्ता फोरम द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के आवेदन पर दिये गये आदेश को भी विद्युत अधिकारी नहीं मानते हैं सवाल उठता है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की तानाशाही पूर्णं हिटलर शाही रवैया कब तक चलता रहेगा और तानाशाह अधिकारियों से विद्युत उपभोक्ताओं को कब निजात मिलेगा।
 
विद्युत अधिकारियों के तानाशाही के चलते कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही और विद्युत उपभोक्ता परेशान है अदालत के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने के मामले में विद्युत विभाग के तमाम मामलों में एक मामले का उदाहरण ही विभागीय व्यवस्था को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिवाद संख्या 08 /2024 में वहाबुन पत्नी स्वर्गीय अब्दुल वहाब निवासी ग्राम मुजाहिदपुर मूरतगंज के वाद में दिये गये निर्णय को कई महीने बाद भी विद्युत अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। 
 
जिससे उनकी तानाशाही जग जाहिर है आयोग ने 12/06/2024 को  आदेश दिया कि परिवर्तनी का परिवार आंशिक रूप से स्वीकार किया जाता है विपक्षी की तरफ से निर्गत विद्युत बिल विच्छेदन पर्ची संलग्न 06 एवं 07 को निरस्त किया जाता है विपक्षी बिजली विभाग को आदेशित किया जाता है कि परिवर्तनी के परिसर में मीटर लगाने की तिथि दिनांक 10 /12 /2020 से विच्छेदन शुल्क भुगतान की तिथि दिनांक 10 /11 /2022 तक का मीटर रीडिंग अथवा 01 किलो वाट के अनुरूप संशोधित विद्युत बिल अन्दर माह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
 
इस दौरान जमा विद्युत बिलों का संयोजन संशोधित विद्युत बिल से किया जाएगा ततपश्चात परिवधानी के पति का नाम एवं बकाया धनराशि विद्युत अभिलेख के जारी दोनों खातों से अभिलम्ब काट दिया जाये जिस पर निर्देश दिया था लेकिन अभी तक अदालत के आदेश को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता उप खण्ड अभियन्ता अवर अभियन्ता ने नहीं माना है जिससे उनकी तानाशाही का अन्दाजा लगाया जा सकता है अदालत का आदेश मानने में भी बिजली विभाग में मोटी रकम की वसूली होती है और जिस उपभोक्ता ने उनकी जेब गर्म कर दी उसका तो ठीक है वरना अदालत का आदेश इनके बालाएं तेज पर है तानाशाही करने वाले विद्युत अधिकारियों को निलम्बित कर इन पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही किये जाने की मांग पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel