सोनभद्र में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में मुकुल आनंद पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवा के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊकला में डॉ बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां शिक्षक पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह में डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि स्वयं करके सीखने की प्रेरणा देती है स्काउंटिंग। करके सीखना एक सिद्धांत है जो छात्र की भागीदारी पर भारी जोर देता है और शिक्षा के लिए एक व्यावहारिक, कार्य-उन्मुख प्रक्रिया है। स्काउट और गाइड के इस प्रथम सोपान के प्रशिक्षण में बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने, विभिन्न प्रकार की गांठे बनाने, स्काउट नियम प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, सिद्धांत चिन्ह, सलामी, बाया हाथ मिलाना, स्काउटिंग वर्दी, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउटिंग ध्वज झंडा गीत, प्रार्थना, अनुशासन सेवा कार्य, हाईक एवं अन्य गतिविधियों के साथ विविध जानकारी प्रदान की गई।
प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण सिंह ने प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्काउटिंग शिक्षा सबके लिए बहुत उपयोगी है। कैंप फायर में बच्चों ने विविध प्रकार के गीतों की प्रस्तुति दी तथा आकर्षक नृत्य से सब का मन मोह लिया। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार स्काउट मास्टर यूपीएस चेरुई एवं शिक्षक बुधीराम सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट मास्टर सोनभद्र ने सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि यह प्रशिक्षण अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कराया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List