अलकछुआ ने हैदरगंज को 16 रनों से हराया

दूसरे मुकाबले में स्टार वाइस ने यूथ ब्रिगेड को दी करारी शिकस्त

अलकछुआ ने हैदरगंज को 16 रनों से हराया

हमीरपुर :– मौदहा कस्बा में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीसरे दिन का पहला मुकाबला हैदरगंज किंग्स और अलकछुआ के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया , जिसमें अलकछुआ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 138 रन बनाए। नीरज ने 36 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली।
 
वहीं स्कोर को पाने को उतरी हैदरगंज किंग्स 13 ओवर में मात्र 122 रनों पर सिमट गई जिसमें अलकछुआ ने 16 रनों से मुकाबला जीत लिया।अलकछुआ की ओर से 58 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले नीरज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।दूसरा मुकाबला स्टार वाइस और यूथ ब्रिगेड के बीच खेला गया। जिसमे यूथ ब्रिगेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों कुल 101 रनों पर सिमट गई लेकिन स्टार वॉइस ने106 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
 
यूथ ब्रिगेड की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन सनी भुट्टो ने बनाए जबकि स्टार वाइस की ओर से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में रैफरी की भूमिका अन्नी माहतौ व इस्तियाक जुग्गी ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, मुशर्रफ कमाल, डॉ आसिफ परवेज, कमरूद्दीन, मंगू भईया, सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel