लेखपाल की लिप्तता में अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग
नव भारतीय किसान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने लेखपाल पर लगाए अवैध कब्जा का आरोप..
स्वतंत्र प्रभात लखनऊ -
सचिन बाजपेयी
नव भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने उपजिलाधिकारी बी० के०टी० लखनऊ को एक पत्र लिखकर गाटा संख्या 91 स्थित ग्राम कमलाबाद बढौली की सरकारी भूमि पर लेखपाल की लिप्तता में अवैध रूप से कब्जा करने मकान के अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
पत्र में निर्मल शुक्ला ने बताया है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध रूप से गाटा संख्या 91 ग्राम कमलाबाद बढौली की सरकारी भूमि पर अवैध मकान का निर्माण करवाया जा रहा है, जो कि जमीन के अवैध कब्जे का एक बड़ा उदाहरण है। जिसमें लेखपाल की संलिप्तता के आरोप प्राथी द्वारा लगाए गए उन्होंने कहा है कि यदि तत्काल इस अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई, तो पूरे ग्राम की जमीन पर अवैध कब्जा हो सकता है।

निर्मल शुक्ला ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में प्रशासन से संपर्क किया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाएगी। और इसमें संलिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा है कि नव भारतीय किसान संगठन इस मामले में किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेगा।
इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Comment List