एसपी ने किया पनियरा थाने का औचक निरीक्षण

आगामी त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों पर निगरानी और चौकस रहने के दिए निर्देश

एसपी ने किया पनियरा थाने का औचक निरीक्षण

(रिपोर्ट:- अखण्ड प्रताप अग्रहरी)

पनियरा/महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मंगलवार को पनियरा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, मालिकाना, मेस हवालात, बैरक, थाने की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।

इसके अलावा अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में जांच पड़ताल किया। साथ ही आगामी त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों पर निगरानी और चौकस रहने को लेकर थाना प्रभारी को निर्देशित किए।IMG-20250212-WA0023

पुलिस अधीक्षक ने सभी रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव आदि के निर्देश दिए। थाना पर आए फरियादियों की शिकायते सुन विधिक निस्तारण करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। थाना प्रभारी को क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने, क्षेत्र में शांति बनाए रखने एवं संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel