लाइनमैन को लगा करंट, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में  मौत

 लाइनमैन को लगा करंट, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में  मौत

मितौली खीरी- लखीमपुर जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतेली कला में बिना शटडाउन के बिजली के खंभे पर कार्य करते समय लाइनमैन को करंट लग गया और वह नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के समय विजिलेंस टीम और जूनियर इंजीनियर मौके पर ही मौजूद थे। टीम के निर्देश पर ही विनोद एलइडी का तार जोड़ने का काम कर रहा था। घायल विनोद को इमरजेंसी 108 के माध्यम से लखीमपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
 
जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई इसके पश्चात उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।बताया जा रहा है कि विनोद पिछले 10 वर्षों से संविदा पर काम कर रहा था। विनोद भूमिहीन था और और बिजली विभाग में मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था। विनोद के पत्नी तथा दो बेटे हैं। जे ई देवता दीन के अनुसार विनोद शराब के नशे में काम करता था इसलिए उसे पहले भी काम से हटाया जा चुका था। विभाग द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया गया है। मृतक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव सरैया में 9 फरवरी को कर दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel