कब्रिस्तान और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन
दोनों तरफ रास्ता और दोनों तरफ श्री राम मार्बल्स का अवैध कब्जा तो फिर कहां जाएगी कब्रिस्तान की जमीन
On
अवैध कब्जा धारक कथित भूमिया श्री राम मार्बल्स को बचाने के लिए में लगे जिम्मेदार
लखीमपुर खीरी- अब लखीमपुर खीरी मामला तहसील लखीमपुर की ग्राम पंचायत मिदनिया का है जहां की ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल द्वारा तहसील प्रशासन समेत जिला प्रशासन से ग्राम पंचायत के कब्रिस्तान और ग्राम समाज की जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाकर ग्राम समाज और कब्रिस्तान को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है ग्राम समाज की जमीन पर हुए अवैध कब्जा को हटाए जाने को लेकर काफी समय से संघर्षरत ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल व प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल सहित मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप है कि जब दोनों तरफ रास्ता है।
और उक्त के दोनों तरफ श्री राम मार्बल्स का ही कब्जा है तो निश्चय ही कब्रिस्तान की लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर श्री राम मार्बल्स ने ही कब्जा करके उसे पर अपनी गोदाम खड़ी कर ली है इतना ही नहीं मनोज जायसवाल मीडिया में ऑन कैमरे दिए गए बयान में आरोप लगाया कि श्री राम मार्बल्स के स्वामी ग्राम समाज की जमीन पर बाउंड्री वॉल खड़ी करके सरकारी जमीन कब्जा कर ली है यहां पर सबसे अहम सवाल यह पैदा होता है कि जब उक्त ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा धारक श्रीमाराम मार्बल्स के स्वामी द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल उठाई जा रही थी।
तब क्षेत्रीय लेखपाल साहब कहां थे उन्होंने इस अवैध कब्जा को रोकना उचित क्यों नहीं समझा यदि समय रहते ही रोक दिया गया होता तो आज सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं हो पाता और ना ही विभाग पर तरह-तरह लग रहे आरोपों के चलते किरकिरी भी नहीं होती फिलहाल ग्राम प्रधान ने साफ शब्दों में पैमाइश करने गई टीम व क्षेत्रीय लेखपाल राजेश शुक्ला से कब्रिस्तान का रकबा पूरा किए जाने की बात कही है यह कब्रिस्तान की लगभग डेढ़ बीघा जमीन कहां गई।
लेखपाल साहब बताने में बगले झांकते नजर आ रहे हैं जो विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े करने को विवश करने को काफी है पैमाइश में कब्रिस्तान की लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर अतिक्रमण होने की बात सामने आई है यह जमीन खाली होगी या नहीं यदि खाली होगी तो कब खाली कराई जाएगी यह तो समय ही बताएगा लेकिन तहसील कर्मियों की रवैया से साफ जाहिर होता है कि कुछ तो दाल में काला है मामले में सेटिंग गेटिंग की गंध आती दिख रही है और लोगों द्वारा महसूस की जा रही है।
पैमाइश के दौरान मौजूद कई लोगों ने आरोप लगाया है यह सारा खेल तहसील प्रशासन के चंद्र लोगों की साठ घाट से खेला गया और मामले में लीपापोती कर आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है जब डेढ़ बीघा रकबा लगभग का कब्रिस्तान का निकला है तो निश्चय ही आसपास के लोगों द्वारा ही दबाया गया है जब दोनों तरफ रास्ता है तो रास्ता तो जमीन कब्जाएगा नहीं और दोनों तरफ श्री राम मार्बल्स काबिज है तो जमीन इन्हीं के द्वारा कब्जाई जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
ऐसी स्थिति में श्री राम मार्बल्स के रकबे की पैमाइश कर कब्रिस्तान की जमीन पूरी की जानी चाहिए पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है कहीं पैसा पहाड़ चढ़ना है की कहावत तो नहीं हो रही चरित्राथ ऐसे भी प्रयास लोगों द्वारा लगाया जा रहे हैं फिलहाल जांच टीम गठित होने की बात सामने आई है लेकिन यह जांच टीम की जांच कब खड़ी होती है भविष्य के गर्भ में है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List