लव जेहाद में मौत का मामला, बजंरग दल ने किया दोषियों के गिरफ्तारी की मांग
On
बस्ती। बस्ती जिले में शुक्रवार को बजंरग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि रूधौली थाना क्षेत्र के सुगिया गांव में लव जेहाद की शिकार दलित गर्भवती महिला की हत्या और शव को दफना देने के मामले में दोषियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाय। चेतावनी दिया कि यदि मामले में दोषी गिरफ्तार न किये गये तो बजरंग दल आन्दोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने के बाद बजंरग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि मामले में सूचना मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कुछ दिन पहले एक मुस्लिम युवक मोहम्मद इस्लाम ने दलित युवती लक्ष्मी देवी को प्रेम जाल में फंसा लिया। मुकदमा दर्ज होने पर वह जेल भी गया और बाद में उसी युवती से फिर शादी किया। शादी के बाद एक बेेटा और एक बेटी भी हुई। संदिग्ध परिस्थितियों में लक्ष्मी देवी की मौत हो गई। उसके शव को दफना दिया गया। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया जायेगा। मांग किया कि लक्ष्मी देवी की हत्या मामले में दोषी को गिरफ्तार किया जाय।
इसी कड़ी में बजरंग दल ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि बस्ती सदर विकास खण्ड के परासी गांवसभा में मुस्लिमों द्वारा गड़ही पर कब्जा कर मकान बनवा लेने और घरों के नाली का पानी हिन्दुओं के आस्था के तालाब में गिराये जाने हेतु नाली निर्माण कराये जाने के मामलों की जांच कराकर गड़ही की जमीन को खाली कराकर नाली निर्माण रोका जाय। गौरक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय ने चेतावनी दिया कि यदि नाली का निर्माण एक सप्ताह के भीतर न रोका गया तो आन्दोलन किया जायेगा। मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राहुल पाण्डेय, अनिल कुमार, अशोक यादव, माइकल, अनिल प्रजापति, विजय चौरसिया, अजय मिश्रा, राजन मिश्रा, डॉ सुधांशु, राजकुमार कनौजिया, कृष्णा चौधरी, राजकुमार गौतम, सोनू चौहान, दुर्गा चौरसिया, संदीप प्रजापति आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List