सिसवा नगर पालिका शास्त्रीनगर में जलनिकासी की समस्या
-छलका दर्द, बोले नहीं आते हैं जनप्रतिनिधि
On
-सिसवा के शास्त्रीनगर में सड़क से ऊंची बनी हैं नालियां
-घरों में घुसता है नाली का पानी, बरसात में मुहल्लेवासियों को होती है दुश्वारी
सिसवा , महराजगंज । सिसवा नगरपालिका का शास्त्रीनगर वार्ड क्षेत्रफल में बड़ा है। मुख्य मार्ग भी करीब एक किलोमीटर की दूरी को छूता है। यह वार्ड कई अलग अलग टोलों में बसा हुआ है। हर वर्ग के लोग इस वार्ड में निवास करते हैं। रेलवे स्टेशन से सटे इस वार्ड के छावनी टोला मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या मुहल्ले की पहचान बन चुकी है। यूं तो बिजली, पानी की समस्या इस वार्ड में नहीं है।
लेकिन सड़क से ऊपर बनी बजबजाती नालियां और नाली से निकलता हुआ घरों में घुसता पानी मुहल्लेवासियों की प्रमुख समस्या बनकर रह गई है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री से लगायत डीएम तक शिकायत करने के बाद वार्डवासी उस रहनुमा के इंतज़ार में हैं जो उन्हें इस समस्या से निजात दिला सके।
.jpg)
नगरपालिका से कभी कभी सड़क पर राबिश बिछाया जाता है तो एक सप्ताह के बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है। संतोष दूबे और मानवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सड़क की हालत इस क़दर खराब है कि इस मौसम में भी चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में तो घर से निकलना और भी कठिन हो जाता है। मुहल्ले वासियों का कहना है कि चुनाव के दौरान दावे तो बहुत थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह सब वादे झूठे ही थे।
श्यामलाल व स्वामीनाथ ने बताया कि इस वार्ड में सड़क और नाली की हालत बहुत खराब है। साफ-सफाई होती भी है तो नाली सड़क से ऊंचा होने के चलते बेमतलब साबित होता है। इसके लिए सूबे के मुखिया से लेकर मंडलायुक्त, डीएम सहित नगरपालिका तक कई बार शिकायत की गई परंतु नतीज़ा सिफ़र ही निकला। इस वार्ड में जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं।
सड़क पर मछली मरते हैं लोग
छावनी टोला मुहल्ले के लोग जिम्मेदारों से इस कदर नाराज़ दिखे कि वे समस्या बताते बताते आक्रोशित होने लगे। कहा कि नाली का पानी सड़क पर भर जाने की वजह से सड़क नरक से भी दूभर हो जाता है। सड़क का पानी हटाने के दौरान मुहल्ले के लोग सड़क पर मछली मारने लगते हैं। विगत गणतंत्र दिवस की शाम को जलभराव की वजह से मुहल्ले वासी सड़क से पानी कम करने के दौरान मछली मारने लगे थे। वार्डवासियों का कहना था कि चुनाव के पूर्व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वार्ड में आए थे। चुनाव के बाद इस समस्या को दुरूस्त कराने का वायदा भी करके गए। लेकिन वह दिन है और आज का दिन है। जिम्मेदार पलट कर झांकने तक नहीं आए। हम नागरिकों की समस्या को ऐसे छोड़ रखा है जैसे नगरपालिका को कोई लेना देना ही न हो।
साढ़े तीन हज़ार की आबादी और 12 सौ मतदाता
मोहल्ले की करीब साढ़े तीन हज़ार की आबादी में लगभग 12 सौ मतदाता वार्ड के सभासद से लेकर अध्यक्ष, विधायक और सांसद चुनते हैं। मोहल्ले के मदन आर्या के घर से श्याम अतिथि भवन होते हुए करीब तीन सौ मीटर तक बनी नाली सड़क से ऊंची है। जर्जर सड़क और सड़कों पर बहता पानी टूटी फूटी नालियां एवं जलनिकासी कोई व्यवस्था नहीं है के सवाल पर सभासद प्रतिनिधि कार्यकाल के पहले के प्रशासक को जिम्मेदार ठहराते नज़र आए।
बताया कि इस नाली का निर्माण हमारे कार्यकाल के पहले प्रशासक के समय में हुआ है। जिसे पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। उस समय आधा नाली निर्माण हुआ था। कोइरी टोला में निकासी नहीं बन पाने की वजह से कार्य रुक गया था। इस नाली पर कोइरी टोला के आगे निर्माण हेतु बोर्ड की बैठक में कार्ययोजना में प्रस्ताव दिया गया था।
बोले जिम्मेदार
नाली ऊंचा बनने से वार्ड में जलनिकासी की समस्या है। यह नाली नगरपालिका के उपचुनाव के पूर्व हुआ था। जिसमें निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इसकी वजह से नाली का पानी सड़क पर बहता है। हालांकि सड़क और नाली पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया था। इस समस्या को लेकर कमेटी की बोर्ड बैठक में कार्ययोजना का प्रस्ताव भी दिया गया है।
सूरज पांडेय, सभासद प्रतिनिधि
इस वार्ड में सड़क और नाली का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। नगरपालिका के सभी वार्डों का प्रस्ताव जैसे-जैसे आया है, उसे शासन को भेज दिया गया है। इस वार्ड में समस्या को लेकर सभासद द्वारा प्रस्ताव आया था। लेकिन पीडब्ल्यूडी की सड़क पर नगरपालिका कैसे टेंडर कर सकती है। समस्या के बावत शासन को अवगत करा दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
27 Mar 2025 14:16:47
जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List