दशकों से कटी नहर की पटरी, खोल रहा सिल्ट सफाई व मरम्मत कार्य का पोल।

दशकों से कटी नहर की पटरी, खोल रहा सिल्ट सफाई व मरम्मत कार्य का पोल।

बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम मोतीपुर सेमरी कंपोजिट विद्यालय पुल के पास कटी नहर की पटरी , सिंचाई विभाग की खोल रहा सिल्ट सफाई व मरम्मत कार्य का पोल। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम कोहरगड्डी जलाशय से निकलने वाली नहर ग्राम मोतीपुर के आगे सेमरी पुल के दक्षिण नहर की पटरी लगभग 10 वर्षों से कटी है। जो कि लगभग 10 से 15 मीटर लंबी है । किसानो द्वारा बताया गया की इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया परन्तु कोई कार्यवाही ना होने पर किसानो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
 
किसानो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा की गई नहरों की सिल्ट सफाई व मरम्मत कार्य केवल नाम मात्र के लिए ही की गई है। सिंचाई हेतु जब नहरों में पानी छोड़ा जाता है तब नहर में पानी सीधा न जाकर बालकरन यादव के खेत से घूमकर जाता है और किसान के खेत का कटान भी होता है, गुन्नू मास्टर ग्राम प्रधान मोतीपुर सेमरी, रमेश कुमार गौतम, आंधी, सुरेश कुमार गुप्ता, नानबाबू,सलीम ,जवाहरलाल, रामोगर, रामलाल, श्याम लाल, राकेश कुमार, बिंदू लाल, इत्यादि किसानो ने नहर की पटरी से पानी के अनियंत्रित बहाव को रोकने तथा किसान के खेत की कटान रोकने हेतु मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel