महाकुंभ मेला प्रयागराज में स्काउट्स और गाइड्स ने निभाई अहम भूमिका

महाकुंभ मेला प्रयागराज में स्काउट्स और गाइड्स ने निभाई अहम भूमिका

चित्रकूट।
 
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था कर्वी चित्रकूट के रोवर रेंजर ने सात दिवसीय महाकुंभ मेला प्रयागराज में अपनी ईमानदारी, समर्पण और श्रद्धा से महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कीं। स्काउट्स और गाइड्स ने मेले में आए श्रद्धालुओं की मदद की और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया।
 
इसके साथ ही, उन्होंने गुमशुदा और बिछड़े हुए व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने में मदद की। संगम क्षेत्र में स्थित गहरे पानी से श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए, ताकि लोग बिना किसी डर के स्नान कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने गंदगी फैलने से रोकने के लिए भी सावधानी बरती।
 
महाकुंभ मेला के दौरान, संगम क्षेत्र के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने में रोवर लीडर्स ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई। इस दौरान, रोवर लीडर ललित कुमार, रामदयाल, एडवांस स्काउट मास्टर जानकी शरण,दिलीप कुमार और महेंद्र कुमार ने आग को काबू करने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।
 
साथ ही, रेंजर लीडर कुमारी बिन्तू देवी, कविता देवी और शिवानी देवी ने संगम क्षेत्र के चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल का काम किया। इन सभी स्काउट्स और गाइड्स के प्रयासों से मेले के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम बना और उन्हें कोई भी असुविधा नहीं हुई।
 
इन सभी कार्यों से यह सिद्ध हो गया कि स्काउट्स और गाइड्स समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हैं और इस तरह के बड़े आयोजनों में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel