संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटकता शव मिला

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से  लटकता शव मिला

स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर 

चिल्ह थाना से संदीप कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

चील्ह, मीरजापुर। थाना कोतवाली चील्ह अंतर्गत पूरजागीर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर युवक का फांसी के फंदे द्वारा लटकता हुआ शव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव में स्थित आम के पेड़ पर ननकू बिना उम्र 35 वर्ष पुत्र लालचंद बिन्द लटकता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया।
 
मौके पर परिजनों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी तथा मौके पर पुलिस बल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया तथा किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना होना भी बताया। मृतक दो भाई था तथा अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर चला गया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel