राजस्व टीम और पुलिस की मिली भगत से दबंगों ने सरकारी भूमि परकिया कब्जा

जिलाधिकारी को शिकायत के बाद भीग्राम समाज की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा, नहीं हटाया गया

राजस्व टीम और पुलिस की मिली भगत से दबंगों ने सरकारी भूमि परकिया कब्जा

बस्ती। बस्तीजिलेमें भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा रहे हैं यहां तक मंदिर और विद्यालय की जमीन तक राजस्थान द्वारा बेचा जा रहा है ताजा मामला ग्राम पंचायत महादेवी का है एक तरफ जहां प्रदेश योगी सरकार ने अवैध कब्जा करने वालों की रिपोर्ट हल्का लेखपालों के माध्यम से डीएम से मांगी थी। जिसके बाद अवैध भूमि पर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर की करवाई कर कब्जा मुक्त करने का प्रयास लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार के लापवाही के चलते ये सपना अधूरा साबित हो रहा।
 
ऐसा ही कुछ मामला जिले के बस्ती सदर तहसील के भदेश्वर नाथ गांव का है। यहां ग्रामीण ने बस्ती डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि भदेश्वर नाथ गांव के विनोद गिरि ने सरकारी बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर मकान बनवा लिया है। मामले में शिकायत करते जिलाधिकारी से बताया कि विनोद गिरि सालों से बंजर भूमि पर कब्जा किए हैं, और आए दिन झगड़ा लड़ाई करते रहते है।
 
इनके द्वारा भदेश्वर नाथ गांव के गाटा संख्या 32 पर सरकारी बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर दबंगई के बल पक्का मकान बनवा लिया है। जिसकी वर्तमान लागत लाखों में हैं। राकेश गिरी ने डीएम से मामले में जांच कर सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel